XR technology startups: इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के स्टार्टअप हब (MSH) ने मेटा के सहयोग से पूरे भारत में एक्सआर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप (XR technology startups) को विकसित करने और उसे गति प्रदान करने के लिए एक संयुक्त कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहा है. यह कार्यक्रम भविष्य की प्रौद्योगिकियों में कुशलता बढ़ाने और ऐसी प्रौद्योगिकियों के विकास के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है.
इस कार्यक्रम की शुरुआत 13 सितंबर 2022 को की जाएगी. इस अवसर पर केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मेटा की ओर से मेटा के वैश्विक नीति के उपाध्यक्ष जोइल कपलान उपस्थित रहेंगे.
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का स्टार्ट-अप हब देशभर में एक्स.आर. प्रौद्योगिकी को सहायता तथा गति प्रदान करने के लिए #Meta के सहयोग से एक कार्यक्रम शुरू करेगा। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर आज इस पहल का शुभारंभ करेंगे।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) September 13, 2022
एक्सआर (XR) प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के विकास का उद्देश्य:
- इस तरह की पहलों का उद्देश्य मुख्य रूप से जीवंत प्रौद्योगिकी इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है. साथ ही नवाचार, स्टार्ट-अप और बौद्धिक संपदा के विकास को गति देना है.
- डिजिटल उत्पादों की बढ़ती मांग के आधार पर इस तरह के आयोजन प्रोद्योगिकी और तकनीकी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे.
- एक्सआर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को बढ़ावा देने से देश के डेवलपर्स, नवाचार में रूचि रखने वाले युवा इसकी मदद से अपनी प्रतिभा को और निखार सकते है.
- इसकी मदद से प्रौद्योगिकी स्टार्टअप की संख्या को और बढ़ाया जा सकेगा, जो भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप के रूप में कार्य करे.
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय स्टार्टअप हब के बारे में:
- यह इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक पहल है. जो एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म है, इसके माध्यम से देश में कार्य कर रहे स्टार्टअप को एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्राप्त होता है.
- यह प्रौद्योगिकी नवाचार, स्टार्ट-अप, तकनीकी, डिजिटल उत्पादों के निर्माण और इनको आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत है.
- आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 3000 से अधिक प्रौद्योगिकी स्टार्टअप जुड़कर कार्य कर रहे है.
- राष्ट्रीय स्टार्टअप हब प्लेटफार्म पर आगे आने वाले पांच वर्षों में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप की संख्या को दस हजार से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित है.
XR प्रौद्योगिकी क्या है?
एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) एक अम्ब्रेला टर्म है. जिसके अंतर्गत ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), मिक्स्ड रियलिटी (MR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और मिक्स्ड रियलिटी (MR) का एक समायोजन है. एक्सटेंडेड रियलिटी सभी वास्तविक और आभासी संयुक्त वातावरण, मानव-मशीन इंटरैक्शन का अनुभव कराता है. यह एक प्रकार से वास्तविकता-आभासी ( reality–virtuality) की अवधारणा है. हालांकि AR और VR क्रांतिकारी अनुभवों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, वही अंतर्निहित प्रौद्योगिकियां एक्सटेंडेड रियलिटी को बढ़ावा दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation