मेटे फ्रेडरिकसन फिर से बनी डेनमार्क की प्रधानमंत्री, विपक्ष के साथ मिलकर किया नई सरकार का गठन
Mette Frederiksen: सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. डेनमार्क में नवम्बर में जनरल इलेक्शन संपन्न हुए थे,जिसके बाद से बातचीत का दौर जारी था. लिबरल पार्टी के विपक्ष के लीडर जैकब एलेमैन-जेन्सेन बने उप प्रधानमंत्री.

Mette Frederiksen: सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन (Mette Frederiksen) एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. उन्होंने इस नयी सरकार का गठन लिबरल, सोशल डेमोक्रेट्स और मॉडरेट्स के साथ मिलकर की है. इससे पहले वह डेनमार्क की महारानी मार्गेटे से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने यह घोषणा की है.
डेनमार्क में नवम्बर में जनरल इलेक्शन संपन्न हुए थे,जिसके बाद से बातचीत का दौर जारी था. डेनमार्क में 44 सालों बाद ऐसा हुआ है जब किसी ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है. हाल के चले बातचीत के दौर के बाद, एक दूसरे के विरोधी आज एक नई सरकार का गठन किये है.
PM Modi congratulates Mette Frederiksen on her re-election as the Prime Minister of Denmark.
— ANI (@ANI) December 15, 2022
I look forward to continuing our cooperation in strengthening the India-Denmark Green Strategic Partnership: PM Narendra Modi
(File photo) pic.twitter.com/vpBa7KWqjX
जैकब एलेमैन-जेन्सेन बने उप प्रधानमंत्री:
लिबरल पार्टी के विपक्ष के लीडर जैकब एलेमैन-जेन्सेन (Jakob Ellemann-Jensen) को देश का उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. साथ ही फॉर्मर पीएम और मॉडरेट पार्टी के लीडर लार्स लोके रासमुसेन (Lars Lokke Rasmussen) को विदेशमंत्री नियुक्त किया गया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई:
मेटे फ्रेडरिकसन के डेनमार्क की प्रधानमंत्री बनने पर, पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है और साथ ही दोनों देशों के संबंधो को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि ''सुश्री मेटे फ्रेडरिकसन को डेनमार्क के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर हार्दिक बधाई. मैं भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में हमारे सहयोग को जारी रखने की आशा करता हूं''.
Warm congratulations to Ms. Mette Frederiksen for her re-election as the Prime Minister of Denmark. I look forward to continuing our cooperation in strengthening the India-Denmark Green Strategic Partnership. @Statsmin
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2022
मेटे फ्रेडरिकसन के बारें में:
मेटे फ्रेडरिकसन, जून 2019 से डेनमार्क के प्रधानमंत्री हैं. वह जून 2015 से सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की लीडर है. उनका जन्म 19 नवंबर 1977 को हुआ था. वह डेनिश इतिहास में सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं. उन्हें 2001 के जनरल इलेक्शन में कोपेनहेगन काउंटी के लिए संसद सदस्य के रूप में चुना गया था.
नई सरकार के गठन के बाद फ्रेडरिकसेन ने कहा कि वह रोजगार, क्लाइमेट के मुद्दों सहित एक व्यापक सुधार कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया है.
नई गठबंधन सरकार, हाइलाइट्स:
हाल में गठित हुए नई गठबंधन सरकार के पास 179 सदस्यीय संसद में कुल 89 सीटें हैं. नए गठबंधन में 23 मंत्रियों में से 08 महिलाएं हैं.
डेनमार्क में पिछले महीने ने 1 नवंबर को जनरल इलेक्शन हुए थे और मेटे फ्रेडरिकसन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
इस चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने 50 सीटें जीती थी, लिबरल पार्टी को 23 सीटें और मॉडरेट पार्टी को 16 सीटें मिली थी.
इसे भी पढ़े:
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का एक और सफल परीक्षण, जानें कितनीं रेंज के लिये हुआ टेस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS