योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों का दूसरा सम्मेलन 9 जून 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. योग सम्मेलन का उद्देश्य योग के वैज्ञानिक पहलुओं और स्वास्थ्य हेतु इसके लाभों के बारे में पत्रकारों को अंतर्दृष्टि प्रदान करना है.
योग सम्मेलन का विषय स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग (Yoga for Health and Harmony) है. योग और आधुनिक चिकित्सा के प्रख्यात विशेषज्ञ योग के पहलुओं पर हाल के शोध कार्यों के माध्यम से जन जागरूकता हेतु संपादकों को अवगत कराएँगे.
इस समारोह का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री श्रीपाद येस्सो नाइक द्वारा किया गया. सम्मेलन तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 के अवसर पर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के सहयोग से आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों के 150 से अधिक स्वास्थ्य संपादकों और मीडिया व्यक्तियों के इस सम्मेलन में भाग लेने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
आयुष मंत्रालय के बारे में-
- आयुष मंत्रालय की स्थापना 9 नवंबर 2014 को की गई.
- इससे पहले आयुष मंत्रालय को भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी (आईएसएम एंड एच) विभाग के रूप में जाना जाता था. भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी को मार्च 1995 में बनाया गया.
- नवंबर 2003 में इसके नाम में परिवर्तन किया गया. भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी (आईएसएम एंड एच) को नया नाम आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) के नाम दिया गया. की स्थापना 9 नवंबर 2014 को की गई.
- इससे पहले आयुष मंत्रालय को भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी (आईएसएम एंड एच) विभाग के रूप में जाना जाता था. भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी को मार्च 1995 में बनाया गया.
- नवंबर 2003 में इसके नाम में परिवर्तन किया गया. भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी (आईएसएम एंड एच) को नया नाम आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) के नाम दिया गया.
कार्यशाला में योग से लाभान्वित होने वाले लोगों द्वारा योग की कमी के साथ-साथ अनुभव भी साझा किए जाएंगे. सम्मेलन को पीआईबी, पीआईबी फेसबुक और पीआईबी ट्विटर के यूट्यूब चैनल सहित पीआईबी वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation