Mirzapur के मशहूर एक्टर 'ललित' का हुआ निधन, जानें सबकुछ

Dec 2, 2021, 17:58 IST

Mirzapur actor Brahma Mishra passes away: अभिनेता के मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. ललित के रोल में सबका दिल जीतने वाले ब्रह्मा का इतनी कम उम्र में जाना हर किसी को खल रहा है.

Brahma Mishra passes away
Brahma Mishra passes away

Mirzapur actor Brahma Mishra passes away: मिर्जापुर के मशहूर एक्टर 'ललित' का हाल ही में निधन हो गया. उनका असली नाम ब्रह्मा मिश्रा था. वेबसीरीज मिर्जापुर में ‘ललित’ का किरदार निभा चुके और मुन्ना भैया के खास दोस्त ब्रह्मा मिश्रा की निधन हो गई. ब्रह्मा मिश्रा 32 साल के थे. इस खबर को जानने के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

अभिनेता के मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. ललित के रोल में सबका दिल जीतने वाले ब्रह्मा का इतनी कम उम्र में जाना हर किसी को खल रहा है. ब्रह्मा मिश्रा ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिर्जापुर-2 के साइड रोल से मिली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मा मिश्रा का शव मुंबई में उनके फ्लैट के बाथरुम में मिला है. इसके बाद उनके शव को कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मा मिश्रा ने 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत की थी और एक डॉक्टर ने उन्हें दवा लेने के बाद घर भेज दिया था.

ब्रह्मा मिश्रा: एक नजर में

भोपाल के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखते थे. 2013 में उन्होंने ‘चोर चोर सुपर चोर’ मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में ‘खुदादद खान’ का रोल भी अदा किया.

ब्रह्मा मिश्रा ने साल 2013 में आई फिल्म 'चोर चोर सुपर चोर' से बॉलिवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह 'मिर्जापुर' के अलावा 'केसरी', 'माउंटेन मैन', 'बद्री की दुल्हनिया', 'सुपर 30' और 'दंगल' और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News