प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के लिए मोबाइल एप्प शुरू किया गया

Feb 15, 2019, 14:36 IST

पीएमएवाई (यू) का लाभार्थी इस एप्प के जरिये यह पता कर सकेगा कि पीएमएवाई के तहत उसे आवंटित किये गये घर का कितना निर्माण हुआ है और इसके पूर्ण होने में कितना समय लगेगा.

Mobile app launched for beneficiaries of PMAY U mission
Mobile app launched for beneficiaries of PMAY U mission

आवासन और शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप एस पुरी द्वारा 14 फरवरी 2019 को लाभार्थियों के लिए मोबाइल एप्प आरंभ किया गया है. मंत्री का कहना है कि इस मोबाइल एप्प के जरिये लाभार्थी अपने परिवारों सहित पूर्ण रूप से निर्मित मकानों की तस्वीरें खींचकर उन्हें अपलोड कर सकेंगे.

मोबाइल एप्प की विशेषताएं

  • पीएमएवाई (यू) मोबाइल एप्प जारी करने के अवसर शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस पुरी ने बताया कि इस एप्प के जरिये लाभार्थी अपने मकानों के साथ सेल्फी भी अपलोड कर पाएंगे.
  • इसके अलावा 30-60 सेकंड की वीडियो क्लिप के जरिये लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मकान प्राप्त करने की कहानी भी प्रस्तुत कर सकते हैं.
  • इस अवसर पर एक मिनट की फिल्म भी दिखाई गई जिसमें यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ने किस तरह लाभार्थियों के जीवन पर प्रभाव डाला है.
  • मोबाइल एप्प में लाभार्थियों के लिये घर का आवेदन करने और आवेदन की प्रगति की जानकारी हासिल करने की सुविधा को भी जल्द जोड़ दिया जायेगा.
  • लाभार्थी इस एप्प के जरिये यह पता कर सकेगा कि पीएमएवाई के तहत उसे आवंटित किये गये घर का कितना निर्माण हुआ है और इसके पूर्ण होने में कितना समय लगेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अभियान

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अभियान की शुरूआत 25 जून, 2015 को की गई थी, जिसका उद्देश्य सभी पात्र शहरी परिवारों को 2022 तक आवास प्रदान करना है.
  • योजना ने अभूतपूर्व प्रगति की है और शहरी क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ मकानों की मांग के अनुरूप 73 लाख से अधिक मकानों की मंजूरी दी है.
  • लगभग 40 लाख मकान निर्माण के विभिन्न स्तरों पर हैं और 15 लाख से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं.
  • इसके अलावा लगभग 12 लाख मकान नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल से निर्मित किये जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: भारत के 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति: ऑक्सफैम रिपोर्ट

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News