वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा को 03 अगस्त 2017 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया.
उनकी नियुक्ति को मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी. वे अगले तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे.
मोहम्मद मुस्तफा
• इस नियुक्ति से पूर्व मुस्तफा वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थे.
• मुस्तफा वर्ष 1995 के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) है.
• मोहम्मद मुस्तफा वर्ष 2014-15 में नेशनल हाउसिंग बैंक बोर्ड के चेयरमैन रहे थे.
• नवंबर 2014 के बाद से वे बैंक ऑफ बड़ौदा के एक गैर कार्यकारी नामित निदेशक हैं.
• वे वर्ष 2015 के बाद से न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सरकारी नामांकित निदेशक भी रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation