मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट 04 अगस्त 2017

Aug 4, 2017, 10:09 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश
रियो पैरालिंपिक प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और हॉकी के मशहूर खिलाड़ी सरदार सिंह को खेल रत्न पुरस्कार दिये जाने की सिफारिश की गयी. रियो पैरालिंपिक (2016) में विश्व रिकॉर्ड बनाने के अलावा वे 2004 में एथेंस में भी इस स्पर्द्धा में गोल्ड जीत चुके हैं.

कतर प्रवासी नागरिकों को स्थायी नागरिकता देने वाला पहला अरब देश बना
क़तर सरकार ने कुछ प्रवासियों को स्थायी तौर पर रहने की अनुमति (पर्मानेंट रेजिडेंसी) देने की योजना बनाई है. किसी भी खाड़ी देश में इस तरह की ये पहली योजना है, जहां विदेशी श्रमिकों पर भारी निर्भरता है. कतर की कैबिनेट ने इस मसौदे को मंज़ूरी प्रदान की.

राज्यसभा चुनावों में नोटा के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगेगी: सुप्रीम कोर्
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा चुनावों में नोटा के उपयोग पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा था कि नोटा को लेकर कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है, इसलिए राज्यसभा में वोटिंग के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कांग्रेस की इस याचिका को देश की सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया.

इरकॉन और ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया में समझौता

रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ आशय पत्र पर दस्तखत किया. इस समझौते का उद्देश्य सभी बड़ी निविदाओं तथा उगाही के मामले में पारदर्शिता, साख तथा दायित्व को बनाए रखना है.

बिहार में नॉन-परफॉर्मिंग टीचर रिटायर होंगे

बिहार सरकार ने मौजूदा परीक्षा परिणामों को देखते हुए टीचरों की सेवानिवृत्ति में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है. बिहार सरकार के इस नये नियम के तहत नॉन-परफॉर्मिंग टीचरों के आधार पर अनिवार्य सेवानिवृति दी जा सकती है.

इज़राइल ने पर्यावरण अनुसंधान हेतु पहला सेटेलाईट प्रक्षेपित किया

इज़राइल ने पर्यावरण पर अनुसंधान हेतु देश का पहला पर्यावरण अनुसंधान सेटेलाईट प्रक्षेपित किया. वीनस नाम से इस सेटेलाईट को इज़राइल की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी तथा फ्रांस के नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज़ द्वारा तैयार किया गया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News