दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाई
सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी दो रुपये घटा दी है. ये कटौती बीती रात बारह बजे से लागू हो गयी है. मोदी सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी में कुल नौ बार बढ़ोतरी की थी.
पहली विदेश यात्रा पर जिबूती पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिबूती और इथियोपिया की अपनी चार दिन की यात्रा के पहले चरण में जिबूती पहुंचे. यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी हवाई अड्डे पर जिबूती के प्रधानमंत्री कामिल मोहम्मद ने की.
आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज में छूट
आईआरसीटीसी ने मार्च 2018 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज पर छूट जारी रखने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद सरकार ने बुकिंग के डिजिटल माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए सेवा शुल्क में छूट देने की घोषणा की थी.
अमेरिका ने क्यूबा के राजनयिकों को निष्कासित किया
अमेरिका ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. अमेरिका का कहना है कि क्यूबा की सरकार हवाना में अमेरिकी राजनयिकों पर हो रहे रहस्मयी हमलों को रोकने में नाकाम रही है. इससे पहले अमेरिका ने क्यूबा के अपने दूतावास से अमेरिकी कर्मचारियों को वापस बुला लिया था.
वन रोड वन बेल्ट पर अमेरिका ने भारत का समर्थन किया
चीन की महत्वकांक्षी परियोजना वन रोड वन बेल्ट पर अमेरिका ने भारत के विरोध का समर्थन किया है. अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने भारत का समर्थन करते हुए कहा कि विवादित क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation