दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम में पांच भारतीय शामिल किये गए
आईसीसी की 04 फरवरी 2018 को घोषित विश्व एकादश में अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के पांच खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व एकादश में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन बल्लेबाज कप्तान पृथ्वी शॉ (261 रन), फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनजोत कालरा (252 रन) और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभमान गिल (372 रन) शामिल हैं. इनके अलावा बायें हाथ के स्पिनर अंकुल राय (14 विकेट) और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (नौ विकेट) को भी विश्व टीम में जगह मिली है.
श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में 6 स्वर्ण सहित 7 पदक जीते
कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में तैराकी स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले दिन 100 मीटर बॉयज़ के बैकस्ट्रोक इवेंट में अपना ही नैशनल रिकॉर्ड (56.90 सेकेंड) तोड़ा था. श्रीहरि नटराज फिलहाल कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स की तैयारियां कर रहे हैं.
'क्लीन एयर फॉर दिल्ली' अभियान शुरू
'क्लीन एयर फॉर दिल्ली' अभियान के तहत 10 फरवरी से 23 फरवरी 2018 तक दिल्ली के प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाने का प्रयास किया जाएगा. दो सप्ताह लंबे इस अभियान को दिल्ली और केंद्र सरकार मिल कर चलाएंगी. अभियान के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) दोनों अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को 30 जून 2019 तक सेवा विस्तार मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को 30 जून 2019 तक सेवा विस्तार दे दिया है. उन्हें 17 फरवरी 2016 को 2 वर्षों के लिए नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था. गौरतलब है कि अमिताभ कांत 1980 बैच के प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं.
मुकेश खन्ना ने बाल फिल्म सोसाइटी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया
अभिनेता मुकेश खन्ना ने बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल खत्म होने के दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बच्चों की फिल्मों को सिनेमाघर तक पहुंचाने में समर्थन की कमी और संस्था को पर्याप्त कोष नहीं होने का आरोप लगाया. मुकेश खन्ना का तीन साल का कार्यकाल अप्रैल 2018 में खत्म होना था.
यह भी पढ़ें: संकटग्रस्त देशों में सबसे अधिक निरक्षर युवा: यूनीसेफ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation