मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट 08 अगस्त 2017

Aug 8, 2017, 10:54 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

असम को केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित किया

केंद्र सरकार ने असम राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित करते हुए कहा कि वहां अफस्पा (AFSPA)लगाया जाना चाहिए. केंद्र सरकार का कहना है कि इस क्षेत्र में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) जैसे विद्रोही समूह हिंसा फैला रहे हैं.

नोटबंदी के बाद 2.82 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 में आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने वालों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़कर 2.82 करोड़ पर पहुंच गयी. आयकर विभाग का कहना है कि नोटबंदी के बाद ज्यादा लोग अब आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, जिससे इनकी संख्या में इजाफा हुआ है.

भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी एयर इंडिया द्वारा सम्मानित

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने सम्मानित किया. झूलन 2006 से एयर इंडिया के वाणिज्यिक विभाग में पदस्थ हैं. एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक पूर्वी क्षेत्र कैप्टन रोहित भसीन ने झूलन को प्रशस्ति पत्र और 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया.

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें हिंदी करेंट अफेयर्स

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया
भारत में 07 अगस्त 2017 को देशभर में ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ (National Handloom Day) मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योजदान के बारे में जागरूकता फैलाना है.

आतंकी हाफिज सईद ने 'मिल्ली मुस्लिम लीग' पार्टी का गठन किया
आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया. कथित जानकारी के अनुसार इस पार्टी का नाम 'मिल्ली मुस्लिम लीग' रखा गया है. सईद ने जमात-उद-दावा के वरिष्ठ सदस्य सैफुल्ला खालिद को पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया है.

एटीपी रैंकिंग में एंडी मरे शीर्ष पर मौजूद

ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है. हाल ही में जारी हुई रैंकिंग एंडी मरे के कुल 7.750 अंक हैं. राफेल नडाल 7,465 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 6,545 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News