मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट 10 अगस्त 2017

Aug 10, 2017, 10:11 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है चुनिंदा मॉर्निंग करंट अफेयर्स.

 

Morning Current Affairs Updates of 10 August 2017=

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कतर ने 80 देशों के लिए वीज़ा रहित एंट्री की घोषणा की

कतर ने विदेशी मुद्रा की आय बढ़ाने के लिए 80 देशों के नागरिकों के लिए कतर में वीजा फ्री एंट्री की घोषणा कर दी है. इन देशों में भारत भी शामिल है. कतर ने जिन देशों के लोगों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है, उनमें अमेरिका, कनाडा, भारत, दक्षिण अफ्रीका, सेशेल्स, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं.

एनसीईआरटी ने पाठ्यपुस्तकों की होम डिलीवरी के लिए पोर्टल लॉन्च किया
इस पोर्टल द्वारा देश भर में पाठ्यपुस्तकों के वितरण का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा साथ ही इससे पुस्तकों की अनुपलब्धता के बारे में स्कूलों और सम्बंधित विभागों को जानकारी भी प्रदान की जा सकेगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कहा गया कि एनसीईआरटी पुस्तकों का देश भर में सही वितरण करने के उद्देश्य से इस ऑनलाइन सुविधा को आरंभ किया गया.

प्रतिदिन केवल 300 पर्यटक ही फूलों की घाटी में जा सकेंगे

देहरादून स्थित फूलों की घाटी में वन विभाग ने पहली बार दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सैलानियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए रोजाना उनके कोटे 300 निर्धारित कर दिया गया है. इसके साथ ही पार्क के अंदर मौजूद पौधों या जीव-जन्तुओं को नुकसान पहुंचाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा.

स्वच्छ भारत ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2017 लॉन्च किया
स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण-2017 के अंतर्गत, भारतीय गुणवत्ता् परिषद (क्यूसीआई) ने 4626 गांवों में 1.4 लाख ग्रामीण घरों का सर्वेक्षण किया और कुल 62.45 प्रतिशत को शौचालय युक्त पाया. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की सूचना प्रबंधन प्रणाली (एमआईएस) ने मई-जून 2017 के सर्वेक्षण के समय कुल 63.73 प्रतिशत क्षेत्र के शौचालय युक्त होने की जानकारी दी.

भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल के दूसरे चरण के सुधार को लागू किया
भारत ने पर्यावरण सुधार के अपने वादे पर आगे बढ़ते हुए क्योटो प्रोटोकॉल के दूसरे दौर के नियमों को लागू करने को स्वीकृति प्रदान की. इसके तहत पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली हानिकारक गैसों की मात्रा में और कटौती की जाएगी.

उपराष्ट्रपित हामिद अंसारी के कार्यकाल का अंतिम दिन
हामिद अंसारी आज उपराष्ट्रपति के रूप में दोनों सदनों को अंतिम बार संबोधित करेंगे. उनके बाद नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शपथ ग्रहण करेंगे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News