दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पंजाब में आतंकवाद से निपटने हेतु एसपीजी के गठन को मंजूरी
एसपीजी का गठन सशस्त्र हमलावरों को समाप्त करने तथा आतंकवाद से मुकाबला करने एवं घुसपैठ, अपहरण, बंधक प्रकरण और अन्य खतरे वाली स्थिति से निपटने के आदेश के साथ होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि एसपीजी की छोटी कोर टीम को नवीनतम और अत्याधुनिक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण के लिए इस्राइल भेजा जाना चाहिए.
केंद्र सरकार ने लोकसभा में श्रम (संशोधन) विधेयक पेश किया
केंद्र सरकार ने लोकसभा में श्रम (संशोधन) विधेयक पेश किया. इस विधेयक द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. यह विधेयक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रेणियों के 40 करोड़ से अधिक श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी तय करने में सहायक होगा. यह कार्य केंद्र सरकार के स्तर पर किया जायेगा.
दो हजार करोड़ रुपये लागत की 10 नमामी गंगे परियोजनाओं को मंजूरी
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने बिहार,पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लगभग 2033 करोड़ रुपये लागत की 10 परियोजनाओ को मंजूरी प्रदान की. इन 10 परियोजनाओं में से 8 परियोजनाएं जलमल बु़नियादी ढांचा और शोधन से संबंधित हैं. एक परियोजना नदी तट विकास और एक परियोजना गंगा ज्ञान केंद्र से संबंधित है.
उत्तर प्रदेश में 1000 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोले जाएंगे
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नौवहन और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री, मनसुख लाल मांडवीय ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच राज्य में 1000 प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्द्र खोलने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation