दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आंचल ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली आंचल भारत की पहली खिलाड़ी हैं. आंचल ठाकुर'अल्पाइन एडर-3200 कप' टूर्नामेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है.
बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण युसूफ पठान को निलंबित किया
भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण पांच महीने का पूर्वप्रभावी निलंबन लगाया गया जो 14 जनवरी को समाप्त हो जायेगा. भारत के लिये 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके युसूफ पठान पर बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2.1 के तहत आरोप लगाया गया और आरोप के निर्धारण तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.
'आधार' को सुरक्षित बनाने हेतु वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल शुरू होगा
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार डेटा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए 16 अंकों का वर्चुअल आईडी नंबर लाएगा जिसे 'आधार' नंबर की जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा. बतौर यूआईडीएआई, ग्राहक यह अस्थाई नंबर कई बार जेनरेट कर सकेंगे. वहीं, केवाईसी (नो योर कस्टमर) की जगह सीमित जानकारी मुहैया कराने के लिए 'लिमिटेड केवाईसी' की शुरुआत की जाएगी.
लंबी अवधि के अंतरिक्ष मिशन से यात्रियों को स्पेस फीवर का खतरा: शोध
साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार, अंतरिक्ष में लंबी अवधि के मिशन के कारण अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस फीवर हो सकता है. बतौर अध्ययन, अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बल की कमी के कारण भारहीनता महसूस होती है, जिसके कारण वहां शरीर का तापमान करीब 1°C बढ़ जाता है. इसके लिए, शोधकर्ताओं ने 11 अंतरिक्षयात्रियों का अध्ययन किया था.
बहरीन ने घोषित की दुनिया के पहले 'बेबी ओलंपिक्स' कराने की योजना
बहरीन ने अप्रैल 2018 में दुनिया के पहले 'बेबी ओलंपिक्स' आयोजित करने की योजना का घोषणा किया है जिसमें दो से चार साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. इन खेलों में पांच श्रेणियों एथलेटिक्स, जिमनास्टिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग को शामिल किया जाएगा. बहरीन ओलंपिक कमिटी के मुताबिक, इस कदम का मकसद युवाओं में खेलों के प्रति जागरुकता फैलाना है.
भारत का पहला सबसे तेज़ चलने वाला सुपर कंप्यूटर 'प्रत्यूष' लॉन्च
Comments
All Comments (0)
Join the conversation