दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना से आईएनएस निर्भीक और आईएनएस निर्घात युद्धपोत की विदाई
भारतीय नौसेना में पिछले 30 वर्षों से सेवारत युद्धपोत आईएनएस निर्भीक और 28 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा आईएनएस निर्घात युद्धपोत को 11 जनवरी 2018 को विदाई दे दी गई. दोनों युद्धपोतों ने अपने सेवाकाल के दौरान ऑपरेशन 'पराक्रम' और 'विजय' सहित कई अभियानों में भाग लिया. इसके अलावा, दोनों युद्धपोतों को गुजरात तट पर भी तैनात किया गया था.
ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के अपने तीसरे मैच में शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 40 ओवरों में 282 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसे भारत ने 3 विकेट गंवाकर 34 ओवरों में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर है.
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होंगी बीएसएफ की महिला बाइकर्स
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला बाइकर्स टुकड़ी पहली बार 69वें गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर अपने करतब दिखाएगी. इस टुकड़ी में 27 महिला बाइकर्स हिस्सा लेंगी और वे 350 सीसी की रॉयल एनफील्ड बाइक पर करतब दिखाएंगी. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में थलसेना, नौसेना और वायुसेना की महिला टुकड़ियां पहली बार परेड में शामिल हुई थीं.
ऑस्ट्रेलिया में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर थर्मल पावर प्लांट
दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश में दुनिया के सबसे बड़े सोलर थर्मल पावर प्लांट बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. 150 मेगावॉट के इस प्लांट की अनुमानित लागत 3,260 करोड़ रुपये है, जिससे करीब 700 रोज़गार उत्पन्न होंगे. प्लांट का काम वर्ष 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे प्रतिवर्ष 2 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इसरो ने 100वां उपग्रह प्रक्षेपित कर इतिहास रचा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation