दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रोजर फेडरर 36 वर्ष की उम्र में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बने
स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही विश्व रैंकिंग में नंबर वन पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. 36 साल के फेडरर ने रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के रोबिन हासे को 4-6, 6-1, 6-1 हराया है. हाल ही में फेडरर ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता था.
हैती में लोग मिट्टी के बिस्किट खाने को मजबूर: UNFAO रिपोर्ट
यूनाइटेड नेशन्स के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (UNFAO) के अनुमान के अनुसार लगभग 1.3 अरब टन खाने योग्य चीजें कचरे में फेंक दी जाती हैं. यह दुनियाभर में कई करोड़ लोगों का पेट भर सकती हैं. मगर, लैटिन अमेरिकी देश हैती की बात करें, तो यहां गरीबी इतने चरम स्तर पर है कि लोग मिट्टी के बिस्किट बनाकर खाने को मजबूर हैं.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
इसरो की अप्रैल 2018 के आस-पास चंद्रयान-2 मिशन छोड़ने की योजना
केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इसी वर्ष अप्रैल के आस-पास चंद्रयान-2 मिशन छोड़ने की योजना बना रहा है. चंद्रयान-2 चंद्रमा पर देश का दूसरा मिशन होगा.
नीरव मोदी की तलाश जारी, न्यूयॉर्क में होने के संकेत
पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ के घोटाले में घिरी मोदी सरकार ने आरोपियों की घेराबंदी और तेज कर दी है. विदेश मंत्रालय ने मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए। उनका पता लगाने व गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई ने इंटरपोल से मदद मांगी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation