दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होंगे वायुसेना के 40 सुखोई-30एमकेआई विमान
देश के 40 सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान जल्दी ही सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस से लैस होंगे. यह प्रक्रिया वर्ष 2020 तक पूरी कर ली जाएगी. केंद्र सरकार ने इन विमानों में संरचनात्मक बदलाव का काम हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को सौंपा है. गौरतलब है कि बीते महीने ब्रह्मोस का सुखोई-30एमकेआई से परीक्षण सफल रहा था.
हिमाचल और गुजरात में में बीजेपी सरकार की जीत
18 दिसम्बर 2017 को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराकर वापसी कर ली है और गुजरात में लगातार छठी बार जीत दर्ज की है. गुजरात में बीजेपी 97 सीटें जीत चुकी है और 2 पर आगे है. वहीं, हिमाचल में बीजेपी को 35 सीटें हासिल हुई हैं और 8 पर बढ़त है.
ब्राज़ील के मिडफील्डर काका ने फुटबॉल से संन्यास लिया
साल 2002 की फीफा विश्व कप विजेता टीम ब्राज़ील के मिडफील्डर काका ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय काका ने साल 2007 में एसी मिलान के लिए चैंपियंस लीग और खुद के लिए बैलेन ड'ओर का खिताब जीता था. संन्यास के बारे में काका ने ट्वीट किया की मैंने उम्मीद से ज़्यादा हासिल किया है.
ब्लूमबर्ग, ट्विटर ने पहला 24/7 ग्लोबल सोशल न्यूज़ नेटवर्क शुरू किया
फाइनेंस और कारोबारी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और ट्विटर ने मिलकर विश्व का पहला 24/7 ग्लोबल सोशल न्यूज़ नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है. शुरुआत में टिकटॉक पर लाइव वीडियो और दुनियाभर से ब्लूमबर्ग के पत्रकारों की रिपोर्ट्स के साथ ही ब्रेकिंग न्यूज़ भी दी जाएगी. इसमें गोल्डमैन सैक्स, एटीऐंडटी बिज़नेस और सीएमई ग्रुप समेत 7 निवेशक शामिल हैं.
साल 2017 में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में 13% कमी
यूएस नैशनल ट्रैवल एंड टूरिज़्म ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में करीब 13% की कमी दर्ज की गई. ब्रांड यूएसए के अध्यक्ष और सीइओ क्रिस थॉम्पसन ने बताया कि इस कमी के कारण भारत सरकार द्वारा एक साल में किए नोटबंदी जैसे बड़े नीतिगत बदलाव हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation