दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
युजवेंद्र चहल 2017 में इंटरनैशनल टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 2017 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 20 दिसम्बर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में अपना तीसरा विकेट लेकर हासिल की. 2017 के 10 टी-20 मैचों में 19 विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (17 विकेट) पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा इंटरनैशनल टी-20 में 1,500 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 20 दिसम्बर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान हासिल की. इस मामले में कप्तान विराट कोहली 1,956 रनों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं जबकि, महेंद्र सिंह धोनी 1,320 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
वडोदरा में देश के पहले रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय को मंज़ूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वडोदरा (गुजरात) में 'राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय' स्थापित करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करेगी. वहीं, केंद्र सरकार जुलाई 2018 से विश्वविद्यालय का पहला सत्र शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.
भारत में 17 वर्षों में 8 लाख कम हुए बांग्लादेशी शरणार्थी: यूएन
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में वर्ष 2000 से 8 लाख की कमी आई है और वर्तमान में यह संख्या 31 लाख है. वर्ष 2000 में 39 लाख और वर्ष 1990 में 43.75 लाख बांग्लादेशी शरणार्थी भारत में रहते थे. वहीं, भारत में सभी देशों के 52 लाख शरणार्थी रह रहे हैं.
छात्रों को विदेश नीति की जानकारी देने हेतु 'समीप' की शुरुआत
भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों को भारतीय नीतियों और दुनिया के साथ संबंधों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से 'समीप' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत सचिव स्तर के अधिकारियों को छुट्टी के दौरान अपने गृह नगर और खासकर जहां से वे पढ़े हैं वहां के विद्यार्थियों से मिलने की सलाह दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation