मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट: 24 जनवरी 2018

Jan 24, 2018, 11:08 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.

Current Affairs morning updates in Hindi
Current Affairs morning updates in Hindi

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दलित शब्द इस्तेमाल करने पर रोक लगाई
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 'दलित' शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. डॉ. मोहन लाल माहौर ने दलित शब्द पर आपत्ति जताते हुए जनहित याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि संविधान में इस शब्द का कोई उल्लेख नहीं है.

आयुष मंत्री ने जयपुर में होम्योथपैथी शोध संस्थान की आधारशिला रखी   

केन्द्रीय आयुष राज्य् मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यसो नाइक ने जयपुर में होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्या‍स किया. यह तीसरा शोध संस्थान होगा जो कि केन्द्रीय होम्योपैथी शोध परिषद के तहत काम करेगा. सीसीआरएच आयुष मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय है, जो कि देश भर में 23 संस्थानों के साथ होम्योपैथी के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध के लिए काम करता है.

CA eBook

देश में पहली बार 2500 सरकारी भवनों में सुपर-सक्षम एसी लगाए जाएंगे
सरकार द्वारा देश में पहली बार 2500 सरकारी भवनों में सुपर-सक्षम एयर एंडीशनर (एसी) लगाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वी दिल्ली में परम्परागत रोशनी को बदलकर एलईडी रोशनी लगाए जाने के अवसर पर पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि एक लाख परम्परागत एयर एंडीशनरों को बदलकर सुपर-सक्षम एयर कंडीशन लगाए जाएंगे जो बिजली की खपत 30 प्रतिशत कम करेंगे और पर्यावरण अनुकूल होंगे.

आईएनएसवी तारिणि ने फ़ॉकलैण्ड द्वीप के पोर्ट स्टैनली में प्रवेश किया
संपूर्ण पृथ्वी के अपने पहले परिक्रमा अभियान के दौरान आईएनएसवी तारिणि आज पोर्ट स्टैनली (फ़ॉकलैण्ड द्वीप) में प्रवेश कर गयी है. यह धरती की परिक्रमा करने का भारत का पहला ऐसा अभियान है जिसमें चालक दल के सभी सदस्य महिलायें हैं. इस नौका का नेतृत्व लेफ्टिनेण्ट कमाण्डर वर्तिका जोशी कर रही हैं और ले. कमाण्डर प्रतिभा जामवाल एवं पी. स्वाति और लेफ्टिनेण्ट एस. विजया देवी, बी. ऐश्वर्या और पायल गुप्ता चालक दल में शामिल हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News