दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दलित शब्द इस्तेमाल करने पर रोक लगाई
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 'दलित' शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. डॉ. मोहन लाल माहौर ने दलित शब्द पर आपत्ति जताते हुए जनहित याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि संविधान में इस शब्द का कोई उल्लेख नहीं है.
आयुष मंत्री ने जयपुर में होम्योथपैथी शोध संस्थान की आधारशिला रखी
केन्द्रीय आयुष राज्य् मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यसो नाइक ने जयपुर में होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्यास किया. यह तीसरा शोध संस्थान होगा जो कि केन्द्रीय होम्योपैथी शोध परिषद के तहत काम करेगा. सीसीआरएच आयुष मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय है, जो कि देश भर में 23 संस्थानों के साथ होम्योपैथी के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध के लिए काम करता है.
देश में पहली बार 2500 सरकारी भवनों में सुपर-सक्षम एसी लगाए जाएंगे
सरकार द्वारा देश में पहली बार 2500 सरकारी भवनों में सुपर-सक्षम एयर एंडीशनर (एसी) लगाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वी दिल्ली में परम्परागत रोशनी को बदलकर एलईडी रोशनी लगाए जाने के अवसर पर पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि एक लाख परम्परागत एयर एंडीशनरों को बदलकर सुपर-सक्षम एयर कंडीशन लगाए जाएंगे जो बिजली की खपत 30 प्रतिशत कम करेंगे और पर्यावरण अनुकूल होंगे.
आईएनएसवी तारिणि ने फ़ॉकलैण्ड द्वीप के पोर्ट स्टैनली में प्रवेश किया
संपूर्ण पृथ्वी के अपने पहले परिक्रमा अभियान के दौरान आईएनएसवी तारिणि आज पोर्ट स्टैनली (फ़ॉकलैण्ड द्वीप) में प्रवेश कर गयी है. यह धरती की परिक्रमा करने का भारत का पहला ऐसा अभियान है जिसमें चालक दल के सभी सदस्य महिलायें हैं. इस नौका का नेतृत्व लेफ्टिनेण्ट कमाण्डर वर्तिका जोशी कर रही हैं और ले. कमाण्डर प्रतिभा जामवाल एवं पी. स्वाति और लेफ्टिनेण्ट एस. विजया देवी, बी. ऐश्वर्या और पायल गुप्ता चालक दल में शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation