मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट 24 अक्टूबर 2017

Oct 24, 2017, 09:56 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर  संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के 15 विमान उतरेंगे
भारतीय वायुसेना के 15 लड़ाकू विमान आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह इतिहास रचेंगे. पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना ऑपरेशनल अभ्यास करेगी. लड़ाकू विमान सुपरसोनिक सुखोई एसयू-30, जगुआर और मिराज जब आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे तो उनकी गति 260 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.

जापान में शिंजो आबे की शानदार जीत
जापान में मध्यावधि चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शानदार जीत हासिल कर ली है. आबे के एलडीएफ नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद के निचले सदन में दो तिहाई बहुमत मिल गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे को फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी.

CA eBook


राजधानी एक्सप्रेस में टिकट वेटिंग रहने पर एयर टिकट दिया जायेगा
राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी. यदि टिकट बुक कराये जाने पर यह टिकट वेटिंग में रह जाती है अथवा बुक कराये जाने के बावजूद कैंसल हो जाती है रेलवे आपको एयर टिकट उपलब्ध कराएगा.

फिलीपीन्स का मारावी शहर आईएस समर्थक आतंकवादियों से मुक्त घोषित
फिलीपीन्स ने घोषणा की कि मारावी शहर को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थक आतंकवादियों से मुक्त करा लिया गया है. रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने यहां क्षेत्रीय रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, ”मारावी में अब आतंकवादी नहीं बचे हैं.”

विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News