दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नंदन निलेकणी इनफ़ोसिस के गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त
नंदन निलेकणी को इनफ़ोसिस का गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया. नंदन निलेकणी दस वर्ष बाद इनफ़ोसिस में लौटे हैं. विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी में चल रही अस्थिरता के लिये यह एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.
लंदन 2018 टेबल टेनिस विश्व कप की मेजबानी करेगा
अगले साल 22 से 25 फरवरी के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) विश्व कप की मेजबानी लंदन को सौंपी गई है. इस बात की घोषणा आईटीटीएफ ने की. आईटीटीएफ ने इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी लंदन को सौंपी है.
संपत कुमार टाटा मोटर्स के नए प्लांट हेड नियुक्त
टाटा मोटर्स में टीएमएल ड्राइवलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एम संपत कुमार को टाटा मोटर्स जमशेदपुर के प्लांट हेड की जिम्मेवारी सौंपी गई है. उनके अनुभव को देखते हुए टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर का नया प्लांट हेड बनाया है.
गुरमीत राम रहीम मामले में आज होगा फैसला
पंचकूला कोर्ट द्वारा राम-रहीम केस में आज फैसला सुनाया जा सकता है. हरियाणा के सिरसा में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. पंचकूला और सिरसा में सेना बुला ली गई है. यहां डेरा समर्थक भी भारी तादाद में पहुंचे हुए हैं. पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. साथ ही चंडीगढ़ में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation