दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत और अफगानिस्तान के मध्य दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा आरंभ
भारत और अफगानिस्तान के मध्य व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाने हेतु दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा 27 दिसंबर को आरंभ किया गया. यह हवाई आर्थिक गलियारा काबुल से मुम्बई के बीच आरंभ किया गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश फाइबर ग्रिड परियोजना का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश फाइबर ग्रिड परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर को 149 रुपए प्रतिमाह की दर से इंटरनेट, टेलीविजन और टेलीफोन सेवाएं मुहैया कराना है. इस परियोजना की शुरुआत में एक लाख घरों को हाई-स्पीड इंटरनेट ग्रिड कनेक्शन दिया जाएगा.
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड जरुरी
फेसबुक भारत में अपने नए यूजर्स को साइन अप करने के लिए अपने आधार कार्ड पर लिखा नाम देने के लिए कह रहा है. जैसे ही फेसबुक पर कोई नया यूजर अकाउंट बनाता है, तो फेसबुक एक मैसेज के जरिए आधार कार्ड के मुताबिक ही नाम डालने का सुझाव देता है.
भारत की पहली पॉड टैक्सी अमेरिकी सुरक्षा मानकों पर आधारित होगी
परिवहन विशेषज्ञ एस.के. धर्माधिकारी की अध्यक्षता वाली पाँच सदस्यीय समिति ने भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा प्रारम्भ करने के लिये तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों पर आधारित नवीन दिशा-निर्देश जारी किये हैं. ये दिशा-निर्देश अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं.
यह भी पढ़ें: प्रतिमाह 149 रु. में इन्टरनेट, टीवी और फोन हेतु फाइबर ग्रिड परियोजना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation