प्रतिमाह 149 रु. में इन्टरनेट, टीवी और फोन हेतु फाइबर ग्रिड परियोजना आरंभ

फाइबर ग्रिड परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर को 149 रुपए प्रतिमाह की दर से इंटरनेट, टेलीविजन और टेलीफोन सेवाएं मुहैया कराना है.

Dec 28, 2017, 09:47 IST
Ram Nath Kovind inaugurates Andhra Pradesh Fibre Grid Project
Ram Nath Kovind inaugurates Andhra Pradesh Fibre Grid Project

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 27 दिसंबर 2017 को आंध्र प्रदेश फाइबर ग्रिड परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर को 149 रुपए प्रतिमाह की दर से इंटरनेट, टेलीविजन और टेलीफोन सेवाएं मुहैया कराना है.

इस परियोजना की शुरुआत में एक लाख घरों को हाई-स्पीड इंटरनेट ग्रिड कनेक्शन दिया जाएगा. साथ ही कृष्णा और गुंटूर जिले के शत प्रतिशत घरों को यह कनेक्शन दिया जाएगा.

आंध्र प्रदेश फाइबर ग्रिड परियोजना

•    इस फाइबर ग्रिड परियोजना के तहत कम से कम 149 रुपए की दर से तीन सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिसमें 5 जीबी डेटा 15 एमबीपीएस की गति से, 250 टेलीविजन चैनल और रेंटल-मुक्त टेलीफोन कनेक्शन शामिल हैं.

•    आंध्र प्रदेश स्टेट फाइबरनेट लि. (एपीएसएफएल) इस परियोजना को लागू कर रही है. वहीं दो अन्य- 399 रुपए और 599 रुपए प्रतिमाह प्लान भी घरेलू ग्राहकों के लिए है.

•    इसी कड़ी में  संस्थाओं के लिए 999 रुपए में 50 जीबी डेटा 100 एमबीपीएस की गति से तथा 2,499 रुपए में 250 जीबी डेटा का प्लान उपलब्ध है.

•    आंध्र प्रदेश फाइबर ग्रिड परियोजना द्वारा अप्रैल 2018 तक सरकार का लक्ष्य 30 लाख घरों को जोड़ने का है.

•    यह परियोजना वर्ष 2019 तक पूरी होगी और इसके दायरे में एक करोड़ से ज्यादा घरों, 50 हजार से ज्यादा स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, सभी सरकारी कार्यालयों, 5,000 से ज्यादा सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों और सभी पंचायत कार्यालयों को लाया जाएगा.

•    यह फाइबर ग्रिड वीडियो कांफ्रेंसिंग और मूवी ऑन डिमांड जैसी सेवाएं भी प्रदान करेगी.

•    इस ग्रिड में जिला नियंत्रण कक्ष, सभी सार्वजनिक सीसीटीवी, आंध्र प्रदेश स्टेट वाइस एरिया नेटवर्क को समाहित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: देश के 1500 स्कूलों में बनेंगे अटल टिंकरिंग लैब्स


राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क

भारत की सभी 2,50,000 ग्राम पंचायतों को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) की स्थापना की. इसके तहत 25 अक्टूबर 2011 को इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की गयी. यह पर्याप्त बैंडविड्थ के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को  सुनिश्चित करता है. इससे मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग और ग्राम पंचायतों में विस्तार को हासिल करना संभव हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने गंगा ग्राम परियोजना का शुभारंभ किया

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News