दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
विश्व की सबसे धनी महिला लिलियन बेटनकोर्ट का निधन
विश्व की सबसे अधिक धनी महिला लिलियन बेटनकोर्ट का हाल ही में पेरिस में निधन हो गया. वे 94 वर्ष की थीं. लिलियन बेटनकोर्ट सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली दिग्गज कंपनी लॉरियल की उत्तराधिकारी थीं.
अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. अब अमेरिका के राजकोष विभाग को उन कंपनियों और आर्थिक संस्थानों पर कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है, जिनसे व्यापारिक रिश्ते उत्तर कोरिया से हैं.
पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित दूसरा विस्ताडोम कोच रेलवे में शामिल
रेलवे मंत्रालय ने मुंबई-गोवा मार्ग पर खूबसूरत पश्चिमी घाटियों का एक विशाल दृश्य प्रदान कराने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित दूसरे विस्ताडोम कोच को ‘जन शताब्दी एक्सप्रेस’ में शामिल कर लिया है. इसमें यात्री सुविधा हेतु विशेष उपकरण लगाए गये हैं.
टाटा संस को प्राइवेट लिमिटेड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी
टाटा समूह की प्रमोटर कंपनी टाटा संस को प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने के प्रस्ताव को शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई. इससे साइरस मिस्त्री के परिवार द्वारा अपनी हिस्सेदारी किसी बाहरी को बेचने की संभावनाएं सीमित होंगी.
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को टेररिस्तान बताया
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान पर पलटवार किया और कहा कि छोटे से इतिहास में ही यह आतंक का पर्याय बन गया है. भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने कहा, “पाकिस्तान अब टेररिस्तान है, जहां से व्यापक तौर पर आतंकवाद का निर्यात हो रहा है.”
Comments
All Comments (0)
Join the conversation