दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.
आसियान-भारत संगीत समारोह का आयोजन पुराने किले में शुरू
पहला आसियान-भारत संगीत समारोह 06 अक्टूबर 2017 को नई दिल्ली में पुराना किला में शुरू हुआ. यह समारोह तीन दिन का है. आसियान-भारत वार्ता संबंधों की 25वीं वर्षगांठ के सिलसिले में विदेश मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. हालांकि इस समारोह में दर्शकों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ग्रेसिम, आदित्य बिड़ला, जीएसीएल पर करोड़ों का जुर्माना लगाया
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़, आदित्य बिड़ला केमिकल्स और गुजरात एल्कलाइल्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसीएल) पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना दिल्ली जल बोर्ड को पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड सप्लाई ठेके को लेकर लगाया गया है. ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ पर दो करोड़ 30 लाख रुपये, आदित्य बिड़ला केमिकल्स पर 2 करोड़ 9 लाख रुपये और गुजरात एल्कलाइल्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसीएल) पर एक करोड़ 88 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन कंपनियों पर प्रतिस्पर्धा संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है.
डाकघर में पैसे जमा करने और पीपीएफ के लिए आधार देना अनिवार्य हुआ
केंद्र सरकार ने डाकघरों और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में पैसे जमा कराने और नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) व किसान विकास पत्र खरीदने हेतु आधार देना अनिवार्य कर दिया है. इन योजनाओं के मौजूदा धारकों को भी 31 दिसंबर 2017 तक अपना आधार नंबर देना होगा. वित्त मंत्रालय ने 29 सितंबर 2017 को इस बारे में अधिसूचना जारी की थी.
चौदहवां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन दिल्ली में शुरू
चौदहवां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 06 अक्टूबर 2017 को नई दिल्ली में शुरू हुआ. भारत और यूरोपीय संघ दोनों ही इस सम्मेलन में लंबे समय से विचाराधीन मुक्त व्यापार समझौते की बाधाएं दूर करने के उपायों समेत अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. शिखर सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य भारत-यूरोपीय संघ के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को अधिक प्रगाढ़ बनाना और भारत की वृद्धि एवं विकास के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है.
जॉन हेस्टिंग्स ने प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने 06 अक्टूबर 2017 को प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जॉन हेस्टिंग्स टी -20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. जॉन हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया है. उन्होंने बल्लेबाजी में 52 रन बनाये हैं और 32 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. हेस्टिंग्स ने 29 एकदिवसीय क्रिकेट में 42 विकेट लिये हैं और उन्होंने 9 टी-20 में 7 विकेट लिये हैं. हेस्टिंग्स ने कुल 75 प्रथम श्रेणी और 113 लिस्ट ए मैच खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 418 विकेट लिये हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation