दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 1000 करोड़ के सीवेज प्रॉजेक्ट्स लॉन्च करेंगे
महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी इस कैंपेन की शुरुआत चंपारण सत्याग्रह की धरती से ही करेंगे. वे मोतिहारी में इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए 1,100 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रॉटेक्ट्स की लॉन्चिंग करेंगे.
मधेपुरा में देश के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का उद्घाटन
बिहार के मधेपुरा में निर्मित पहले रेल इंजन का आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण किया जायेगा. 12 हजार हॉर्स पावर के इलेक्ट्रिक रेल इंजन से ट्रेनों की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी. इसके अलावा मालगाड़ियों का परिचालन भी सुधर जाएगा.
देश में आज फिर से भारत बंद
एससी-एसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद किया था. इस दौरान देश में कई जगह उपद्रव व आगजनी की घटनाएं हुई थीं. इसके बदले में अन्य जातियों ने भी 10 अप्रैल को भारत बंद करने का ऐलान कर दिया है.
लद्दाख कीपैंगोंग झील के पास तीन बार चीनी घुसपैठ
लद्दाख में संवेदनशील पैंगोंग झील इलाके में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 28 फरवरी से 12 मार्च के बीच चीनी सैनिक तीन बार इस इलाके में छह किलोमीटर भीतर तक घुस आए. आइटीबीपी ने चीनी सैन्य अधिकारियों के साथ नियमित बैठकों में तीनों घटनाओं को लेकर आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पहली बार सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरंभ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation