दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तालिबान ने 7.5 अरब डॉलर के TAPI पाइपलाइन प्रोजेक्ट का समर्थन किया
आतंकवादी संगठन ने प्रस्तावित तुर्कमेनिस्तान- अफगानिस्तान -पाकिस्तान-भारत (TAPI) पाइपलाइन को समर्थन देने की घोषणा की है. इस परियोजना से सालाना 33 अरब क्युबिक मीटर गैस की सप्लाई होगी. इससे हजारों लोगों को नौकरियां मिलेंगी. इससे अफगानिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को भी काफी मदद मिलेगी. सरकारी कंपनियां तुर्कमेनगाज, अफगान गैस एंटरप्राइज और गेल इंडिया लिमिटेड इस पर काम कर रही हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इमैनुअल मैक्रों का ये दौरा कई मायनों में बेहद ही महत्वपूर्ण मना जा रहा है. समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद जैसे गंभीर विषयों पर महत्वूपर्ण फैसले होने के असार है.
आरबीआई ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को केवाईसी (नो योर कस्टमर) नियमों का उल्लंघन करने पर एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
ISSF वर्ल्ड कप में भारत की अंजुम मौदगिल ने सिल्वर मेडल जीता
मैक्सिको में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडेरेशन (आइएसएसएफ) वर्ल्ड कप में अंजुम मौदगिल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. प्रतियोगिता में पहला स्थान चीन की शूटर रुईजियओ पेई ने हासिल किया.
यह भी पढ़ें: सरकार ने 2.50 रुपये मूल्य का ‘सुविधा’ सेनेटरी पैड लॉन्च किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation