दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
व्लादिमीर पुतिन चौथी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चौथी बार फिर छह वर्ष के लिए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. चुनाव में उन्हें 76% से ज्यादा वोट मिले, जो पिछली बार से करीब 13% ज्यादा है. हालांकि, विपक्ष ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. पुतिन, जोसेफ स्टालिन के बाद रूस में सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाले नेता बन जाएंगे. स्टालिन 30 साल सत्ता में रहे थे.
64 बैंकों में जमा 11,300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं: RBI
रिजर्व बैंक द्वारा हाल में जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश के 64 बैंकों के 3 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स में जमा 11,302 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं है। इस रकम में सबसे ज्यादा स्टेट बैंक में 1,262 करोड़ है जबकि पंजाब नैशनल बैंक में 1,250 करोड़ और अन्य सरकारी बैंकों में कुल मिलाकर 7,040 करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है.
भारत ने निदहास ट्रॉफी जीती
निदाहास ट्रॉफी का फाइनल टी20 मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया है. महज 8 गेंदों में 29 रन बनाकर दिनेश कार्तिक ने भारत को जीत दिला दी.
7वीं महिला विज्ञान कांग्रेस का इंफाल में उद्घाटन
इंफाल में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 105वें सत्र में 7वें महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व उम्मीद से कहीं कम है. 7वां महिला विज्ञान कांग्रेस राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है.
राजनीतिक दलों को मिल सकेगा विदेशी चंदा, FCRA संशोधन विधेयक पारित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation