दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ट्विटर ने एकसाथ कई ट्वीट और अकाउंट इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया
ट्विटर ने कई अकाउंट से एक जैसे मेसेज पोस्ट करने व स्वचालित टूल के ज़रिए रीट्वीट और लाइक करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी 23 मार्च के बाद से ऐसे अकाउंट सस्पेंड करना शुरू करेगी. फर्ज़ी खबरें और विदेशी प्रोपेगैंडा का प्रसार रोकने के लिए पश्चिमी देशों की सरकारों के दबाव के बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया है.
ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018, दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का
ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. यह पहली बार है जब किसी दो एशियाई देशों के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का दर्जा मिला है. इस सूची में दो अंक के सुधार के साथ भारत 73वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 94वें स्थान पर पहुंच गया है.
माइक्रोसॉफ्ट 15 भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस सपोर्ट करेगी
अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए 15 भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी. इनमें हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मणिपुरी, कोंकणी, उर्दू आदि भारतीय भाषाएं शामिल हैं. वहीं, यूज़र्स कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक अकाउंट के लिए स्थानीय भाषाओं में ईमेल आईडी बनाकर मेल सेंड और रिसीव कर सकेंगे.
युजवेंद्र चहल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बने
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल बुधवार को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 64 रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए. इससे पहले जोगिंदर शर्मा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन दिए थे. वहीं, चहल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में 7 छक्के खाने वाले पहले भारतीय और कुल पांचवें खिलाड़ी भी बने.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
रोहित शर्मा टी-20I में सर्वाधिक बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय बने
सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा बुधवार को मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 0 पर आउट होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 4 बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. रोहित से पहले बल्लेबाज़ यूसुफ पठान और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा सर्वाधिक 3 बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी थे.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शहरी आवास कोष के गठन को मंजूरी दी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation