मध्य प्रदेश पर्यटन (एमपीटी) को 9 मई 2016 को वन्यजीव अवार्ड हेतु भारत में सर्वश्रेष्ठ स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार लोनली प्लैनेट समूह ने प्रस्तुत किया.
मुंबई में आयोजित समारोह में अभिनेत्री एमी जैक्सन ने एमपीटी को पुरस्कार प्रदान किया. एमपीटी के अध्यक्ष की ओर से उनके विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) , विनोद कुमार अमर ने पुरस्कार प्राप्त किया.
मध्य प्रदेश में वन्यजीव-
• भारतीय वन सर्वेक्षण की 2003 में प्रकाशित रिपोर्ट (एसएफआर/SFR) के अनुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल भूमि क्षेत्र का 24.79% वन क्षेत्र है.
• राज्य के कुल क्षेत्रफल का एक तिहाई भाग वन क्षेत्र है और वन्य जीवन हेतु रोमांचक वातावरण प्रदान करता है.
• मध्य प्रदेश में नौ राष्ट्रीय उद्यान सहित 25 वन्यजीवन अभयारण्य है. कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, और सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान बाघ परियोजना क्षेत्रों के रूप में जाने जाते हैं.
• घाटी गांव अभयारण्य ग्रेट इंडियन बस्टर्ड या सोन चिड़िया के लिए जाना जाता है.
• बार सिंघा राज्य पशु है और दूधराज मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी है.
• राज्य में वनस्पतियों और जीव संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया. जिसकी वजह से कान्हा और पेंच एशिया में सबसे सुंदर राष्ट्रीय उद्यान के रूप में जाने जाते हैं.
लोनली प्लैनेट के बारे में-
• लोनली प्लैनेट विश्व में यात्रा गाइड किताब का सबसे बड़ा प्रकाशक है.
• कंपनी अमेरिकी अरबपति ब्रैड केली के एनसी2 मीडिया के स्वामित्व में है, इसे 77 दस लाख अमेरिकी डॉलर में बीबीसी वर्ल्डवाइड से 2013 में खरीदा गया.
• मूल रूप से इसका नाम लोनली प्लैनेट प्रकाशन है, कंपनी ने जुलाई 2009 में इसका नाम बदल कर लोनली प्लैनेट कर दिया है.
• 2014 में ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न के उपनगर फूटस्क्रे में इसका सबसे बड़ा कार्यालय था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation