BCCI Contract List में एमएस धोनी का नाम नहीं, क्या खत्म हुआ करियर?

Jan 17, 2020, 13:08 IST

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सूची के किसी भी कैटिगरी में जगह नहीं दी गई है. बीसीसीआई ने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट्स में 27 खिलाड़ियों को चार ग्रेड्स में शामिल किया है.

MS Dhoni dropped from BCCI's central contracts list in hindi
MS Dhoni dropped from BCCI's central contracts list in hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को केंद्रीय अनुबंध (BCCI Contract ) से बाहर कर दिया है. क्रिकेट बोर्ड द्वारा 16 जनवरी 2019 को घोषित कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखा गया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि पूर्व कप्तान धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता अब मुश्किल हो गया है.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सूची के किसी भी कैटिगरी में जगह नहीं दी गई है. बीसीसीआई ने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट्स में 27 खिलाड़ियों को चार ग्रेड्स में शामिल किया है. ये कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए लागू होगा.

धोनी का नाम पिछले साल तक 05 करोड़ वाले ग्रेड-ए में था. 38 साल के धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले है. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि धोनी जल्दी ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, ताकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप हेतु दावा पुख्ता कर सकें.

योजनाओं में शामिल क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक साल हेतु किसी क्रिकेटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करता है. जो भी खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट सूची में शामिल होता है, उसे बोर्ड की योजनाओं में भी रखा जाता है. बोर्ड की योजनाओं का मतलब जैसे टीम चयन और किसी दौरे के लिए खिलाड़ियों को चुनना आदि. बोर्ड यह भी देखता है कि कोई खिलाड़ी टीम में कितने समय हेतु खेल रहा है.

बीसीसीआई ने चार ग्रेड्स ग्रेड ए+, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं. जाने विस्तार से किस खिलाड़ी को किस ग्रेड्स में रखा गया है.

A+ ग्रेड में तीन खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम

2020 में ग्रेड

सालाना कॉन्ट्रैक्ट

विराट कोहली

A+

सात करोड़

रोहित शर्मा

A+

सात करोड़

जसप्रीत बुमराह

A+

सात करोड़

A ग्रेड में 11 खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम

2020 में ग्रेड

सालाना कॉन्ट्रैक्ट

रविचंद्रन अश्विन

A

पांच करोड़

भुवनेश्वर कुमार

A

पांच करोड़

चतेश्वर पुजारा

A

पांच करोड़

रविंद्र जडेजा

A

पांच करोड़

केएल राहुल

A

पांच करोड़

शिखर धवन

A

पांच करोड़

मोहम्मद शमी

A

पांच करोड़

अजिंक्य रहाणे

A

पांच करोड़

कुलदीप यादव

A

पांच करोड़

ऋषभ पंत

A

पांच करोड़

इशांत शर्मा

A

पांच करोड़

B ग्रेड में पांच खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम

2020 में ग्रेड

सालाना कॉन्ट्रैक्ट

युजवेंद्र चहल

B

तीन करोड़

मयंक अग्रवाल

B

तीन करोड़

उमेश यादव

B

तीन करोड़

हार्दिक पंड्या

B

तीन करोड़

ऋद्धिमान साहा

B

तीन करोड़

C ग्रेड में 8 खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम

2020 में ग्रेड

सालाना कॉन्ट्रैक्ट

नवदीप सैनी

C

एक करोड़

केदार जाधव

C

एक करोड़

मनीष पांडे

C

एक करोड़

दीपर चाहर

C

एक करोड़

हनुमा विहारी

C

एक करोड़

श्रेयस अय्यर

C

एक करोड़

शार्दुल ठाकुर

C

एक करोड़

वॉशिंगटन सुंदर

C

एक करोड़

यह भी पढ़ें:ICC Awards 2019: विराट कोहली को मिला Spirit of Cricket अवार्ड, रोहित शर्मा साल के सर्वश्रेष्ठ ODI क्रिकेटर

धोनी का करियर: एक नजर में

महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जिताई हैं. इस ट्रॉफी में 2007 का टी-20 विश्व कप, 2011 का क्रिकेट विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं.

टेस्ट: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल मिलाकर 90 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 38 से अधिक के औसत से 4876 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में छह शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं.

वनडे: धोनी ने वनडे में 350 मैच खेले और 50 से अधिक के औसत से 10,773 रन बनाए है. वनडे में उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं.

टी-20: धोनी ने टी-20 में 98 मैच खेले और 37 से अधिक की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका अधिकतम स्कोर 56 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:BCCI Awards: जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी सूची

यह भी पढ़ें:वर्ष 2019 के टॉप Sports Current Affairs

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News