भारत 02 जुलाई 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथा एकदिवसीय मैच 11 रन से हार गया. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अब तक का दूसरा सबसे धीमा शतक बनाए जाने का रिकॉर्ड भी बना.
धोनी ने 114 गेंदों का सामना करके महज 54 रन बनाये. धोनी ने लगभग एक दशक बाद यह रिकॉर्ड कायम किया. इससे पहले वर्ष 1999 में सदगोप्पन रमेश ने केन्या के खिलाफ खेलते हुए सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था.
धोनी ने 108 गेंदों में 50 रन पूरे गये जबकि वर्ष 2005 में सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 105 गेंदों में 50 रन बनाये थे. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 60 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 54 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज़ की टीम को महज 190 रनों पर रोका.
धोनी ने पिछले मैच में भी अर्धशतक लगाया था. धोनी ने लगभग तीन वर्ष बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दो अर्धशतक लगाए. भारत ने पिछला मैच 93 रनों से जीता था.
पिछली बार धोनी ने जनवरी 2014 में लगातार दो एकदिवसीय मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई थी. धोनी ने ऑकलैंड में 50 और हेमिल्टन नें 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उसके बाद खेले गए 53 एकदिवसीय मैचों में धोनी ने 42.77 की औसत से 1 शतक की मदद से 1497 रन बनाए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation