Manipur CM Oath Ceremony: एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने 21 मार्च 2022 को मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल एल गणेशन ने शपथ दिलाई. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बीरेन सिंह दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने हैं.
आपको बता दें कि बीरेन सिंह के साथ नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई तथा गोविंदास कोंथौजम ने इम्फाल में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने पार्टी की तरफ से राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि एन बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों के साथ बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है.
N Biren Singh takes oath as the Chief Minister of Manipur in Imphal. pic.twitter.com/of0TNRh94p
— ANI (@ANI) March 21, 2022
मणिपुर विधानसभा चुनाव
मणिपुर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने साल 2017 के चुनाव में केवल 21 सीट हासिल की थी. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को चार राज्यों में बंपर जीत मिली है.
एन बीरेन सिंह कौन है?
• एन बीरेन सिंह का जन्म 01 जनवरी 1961 को मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुआ था. उन्होंने मणिपुर यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की.
• आपको बता दें कि एन बीरेन सिंह ने फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपना सफर शुरू किया और फिर सीमा सुरक्षा बल में उन्हें नौकरी मिल गई.
• उन्होंने इसके बाद पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा और स्थानीय भाषा के अखबार ‘नहारोल्गी थोउदांग’ के संपादक बने.
• वे पहली बार साल 2002 में डेमोक्रेटिक रेवोल्यूशनरी पीपुल्स पार्टी के टिकट पर विधानसभा के सदस्य बने.
• उन्होंने पहला चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया और साल 2003 में राज्य की तत्कालीन ओकराम इबोबी सिंह नीत सरकार में सतर्कता राज्य मंत्री बने और वन तथा पर्यावरण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभाला.
• बीरेन सिंह बाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation