साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध लेखिका नवनीता देव सेन का 07 नवंबर 2019 को निधन हो गया. वे 81 साल की थीं. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. नवनीता सेन, अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की पहली पत्नी थीं.
नवनीता देव सेन का विवाह साल 1959 में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से हुआ था, जिन्हें साल 1998 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. नवनीता देव सेन और अमर्त्य सेन की दो बेटियां हैं. वे एक कवि, उपन्यासकार और कहानीकार थीं.
नवनीता देव सेन के बारे में
• नवनीता देव सेन का जन्म 13 जनवरी 1938 को कोलकाता में नरेंद्रनाथ देव और राधारानी देवी के घर हुआ था. उसके माता-पिता दोनों ही कवि थे.
• उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. वे एक कवि, एक उपन्यासकार, एक स्तंभकार और लघु कथाओं तथा यात्रा वृतांतों के लेखक के रूप में जानी जाती थीं. वे रामायण पर अपने शोध के लिए भी जानी जाती थीं.
• उन्होंने अमेरिका में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और कोलोराडो कॉलेज में एक शिक्षिका के रूप में भी कार्य किया था. उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय में तुलनात्मक साहित्य भी पढ़ाया था.
• उन्होंने साल 1958 में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से शादी की. उनका साल 1976 में तलाक हो गया था.
• उन्हें साल 1999 में उनकी कृति ‘नव-नीता’ हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें इसके बाद में साल 2000 में पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया था.
• उन्हें इसके अतिरिक्त पूरे जीवन काल में अपनी कविता, लघु कथाओं और साहित्य रचना के कारण से कई बार पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ें:शोले में 'कालिया' का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता विजू खोटे का निधन
नवनीता देव सेन की साहित्यिक कृतियाँ
• नवनीता देव सेन की कविताओं का पहला संग्रह साल 1959 में ‘प्रथम प्रतिमा’ शीर्षक के साथ प्रकाशित हुआ था.
• उन्होंने कविताएँ, लघु कथाएँ, नाटक, आलोचना, यात्रा वृतांत, निबंध और बच्चों का साहित्य भी लिखा है.
• लघु कथाओं के उनके संग्रह हास्य, बुद्धि और मानव चिंता के संयोजन के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें:वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का निधन
ये भी पढ़ें:जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन, जाने उनकी राजनीतिक सफ़र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation