राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने हरियाणा के पांच जिलों में सात पुलों का निर्माण और एक ग्रामीण सड़क परियोजना में सुधार के लिए 119 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है. इस परियोजना के क्रियान्वयन से ग्रामीण हरियाणा में संपर्क बेहतर होगा.
इस परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान गैर-आवृति रोजगार के लगभग 2.71 लाख श्रम दिवस सृजित होने की संभावना है. इसके अलावा, इस परियोजना से 46 गांवों को सीधे तौर पर लाभ होगा और 18 विपणन केंद्रों तक किसानों की पहुंच हो सकेगी.
ईस्ट बंगाल ने कलकत्ता फुटबॉल लीग-2017 का खिताब जीता
रेवाड़ी जिले में सभी जिलों में 167 सरकारी पशु चिकित्सा अस्पतालों और डिस्पेंसरी और एक पेयजल आपूर्ति परियोजना के निर्माण के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है. नाबार्ड ने जिला रेवाड़ी में एक ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के संर्वधन के लिए भी 37.71 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है.
इस परियोजना के क्रियान्वयन से जिले के 14 गांवों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी. इस परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान गैर-आवृति रोजगार के लगभग 1.16 लाख श्रम दिवस सृजित होने का अनुमान है.
नाबार्ड ने हरियाणा के सभी 22 जिलों में 52 राजकीय पशु चिकित्सा अस्पतालों तथा 115 राजकीय पशु औषधालयों के निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत की है. इन भवनों के निर्माण का उद्देश्य हरियाणा के किसानों व ग्रामीणों को बेहतर पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाना है.
ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 4401 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है. इनमें से अधिकतर परियोजनाएं सिंचाई क्षेत्र, सडक़ एवं पुल, पेयजल तथा पशु पालन, आंगनवाड़ी और बिजली क्षेत्र की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना’ का शुभारंभ किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation