स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ने 11 अक्टूबर 2020 को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में मात दे अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता. नडाल ने रोलां गैरों में जोकोविच को एकतरफा 6-0, 6-2, 7-5 से एकतरफा मात देते हुए अपना कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
इस खिताबी जीत के साथ नडाल ने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इससे पहले मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड फेडरर के नाम था. नोवाक जोकोविच 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे.
राफेल नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन
राफेल नडाल का यह 13वां फ्रेंच ओपन और कुल मिलाकर 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. राफेल नडाल ने फाइनल में विश्व नंबर-1 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी. यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनट तक चला.
"In the greatest of defeats, you learn the greatest lessons as a tennis player, but as a person as well."
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
After defeat, @DjokerNole focuses on gratitude and gratefulness 👇#RolandGarros
फ्रेंच ओपन में ये 100वीं जीत
राफेल नडाल ने अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में खिताबी जीत के दौरान इस साल एक भी सेट नहीं गंवाया. विश्व के दूसरे नंबर के इस खिलाड़ी की फ्रेंच ओपन में ये 100वीं जीत भी है. उन्होंने रोलां गैरो पर जीत-हार के रिकॉर्ड को 100-2 तक पहुंचाया. इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में नडाल का रिकार्ड 26-0 हो गया है. पेरिस में राफेल नडाल की यह लगातार चौथी खिताबी जीत है.
राफेल नडाल फ्रेंच ओपन खिताब: एक नजर में
राफेल नडाल ने इससे पहले 2005-08 के बीच लगातार चार और फिर 2010-14 के बीच लगातार 5 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. वे इसके अतिरिक्त चार बार अमेरिकी ओपन, 2 बार विंबडलन और 1 बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं. राफेल नडाल ने पहली बार ग्रैडस्लैम जीतने के मामले में फेडरर की बराबरी की थी.
दोनों के नाम साल 2003 में एक भी ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं था. फेडरर ने उसी साल विंबलडन ने अपना पहला खिताब जीता जबकि नडाल ने अपना पहला खिताब पेरिस में साल 2005 में जीता. नडाल साल 1972 से फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. पेरिस में राफेल नडाल की यह लगातार चौथी खिताबी जीत है.
जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम खिताब
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. उन्होंने 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation