भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और बीपीओ कंपनियों के व्यापारिक संघ नैसकॉम ने 7 जुलाई 2016 को बेंगलुरु में अपने स्टार्टअप वेयरहाउस में इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर फोकस करने वाले पहले उत्कृष्टता केंद्र (CoE-IoT) का उद्घाटन किया.
इस केंद्र की शुरुआत इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर केंद्रित तकनीकी समाधानों के साथ स्टार्ट–अप को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी.
केंद्र की विशेषताएं
• यह केंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeITY),शिक्षा एवं अनुसंधान नेटवर्क (ERNET)एवं नैसकॉम की संयुक्त पहल है.
• इसे अन्यों के अलावा एक्सेंचर, सिस्को, इंटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, क्वालकॉम, टीसीएस और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस का भी समर्थन प्राप्त है.
• यह इस क्षेत्र में स्टार्ट अप्स को पैसा प्रदान करने, तेजी लाने और उन्हें परामर्श देने का काम करेगा.
• नैसकॉम के 10000 स्टार्टअप वेयरहाउस के साथ CoE प्रयोगशाला में 40 स्टार्टअप को पोषित करने की क्षमता है.
पृष्ठभूमि
चूंकि कंपनियां अपने प्रणालियों में सेंसर लगाने का लाभ देखने लगी हैं जो उनके प्रणालियों पर उन्हें बेहतर अंतरदृष्टि प्रदान करने में उनकी मदद कर सकते हैं इसलिए पूरे विश्व और भारत में भी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में चर्चा तेज होती जा रही है.
उद्योग के अनुमानों के अनुसार IoT केंद्रित कंपनियों की संख्या 120 हैं जिनसे वर्ष 2020 तक 15 अरब अमेरिकी डॉलर के बाजार अवसर को संबोधित करने की उम्मीद है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation