भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की समारोह की थीम 'नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट' होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 टोक्यो खेलों में पदक जीतने वाले सभी ओलंपियनों को इस आयोजन के लिए विशेष आमंत्रण भेजा गया है.
पिछले साल 2020 की तरह इस वर्ष भी आयोजन को जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है और बच्चों के द्वारा किसी भी सांस्कृतिक प्रदर्शन का मंचन नहीं किया जाएगा. ये दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश आजाद कराने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
आपको बता दें कि भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. स्वतंत्रता दिवस हमें उन सभी बलिदानों की याद दिलाता है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त करने के लिए किए गए थे. 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन गया.
इस साल स्वतंत्रता दिवस का समारोह कैसा होगा
इस साल भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम 'नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट' रखी गई है. परंपरा के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ये लगातार आठवीं बार होगा जब प्रधानमंत्री लाल किले से अपना भाषण देंगे. कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी आयोजन में भी लोगों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी और किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.
पहली बार लाल किले पर तिरंगा
भारत को ब्रिटिश राज से आजादी लेने में 200 साल से अधिक का समय लग गया था. इसी दिन यानी 15 अगस्त 1947 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पहली बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. इसके बाद से स्वतंत्रता दिवस पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation