भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने 02 मार्च 2018 को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. नवजोत ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में जापान की मिया इमाई को 9-1 से हराकर यह मेडल जीता.
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत
नवजोत और मिया के बीच एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किर्गिस्तान के बिश्केक में खेला गया. गौरतलब है कि नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मंगोलिया की रेसलर सेवेजमेड एनख्बायर को 2-1 से हराया था.
इसके अलावा रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कजाकिस्तान की अयौलम केसीमोवा को 10-7 से हराया. इन दो मेडलों के साथ इस चैंपियनशिप में भारत के मेडलों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
नवजोत कौर के बारे में
नवजोत कौर भारतीय महिला पहलवान खिलाड़ी हैं. वर्ष 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली 28 साल की नवजोत 2013 की एशियन चैंपियनशिप में फाइनल बाउट हारकर सिल्वर मेडल ही हासिल कर सकीं थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation