नेपाल ने 20 दिसंबर 2016 को भारत द्वारा प्रस्तावित ओपन स्काई ऑफर को अस्वीकार कर दिया. इसके तहत भारत और नेपाल के मध्य असीमित हवाई उड़ानों को प्रस्तावित किया गया था.
नेपाल ने अपने निर्णय के पक्ष में कहा कि वह अभी इस प्रस्ताव के लिए तैयार नहीं है लेकिन दो वर्ष बाद इस पर विचार किया जा सकता है.
मुख्य बिंदु
• भारत एवं नेपाल ने तकनीकी विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये जिसके तहत नेपाल के लिए इसके क्षेत्रों भैरहवा, जनकपुर एवं नेपालगंज में नये हवाई रूट आरंभ किये जाने का आग्रह किया गया था.
• इस समिति द्वारा फरवरी 2017 में उपयुक्त मार्गों पर अपनी राय रखी जाएगी.
• नेपाल वर्तमान में अपने देश के हवाई मार्गों में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है. नए मार्ग खुलने से से समय एवं लागत दोनों की बचत होगी.
• नेपाल के पश्चिमी भाग में स्थित लुम्बिनी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास किया जा रहा है.
• इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप पोखरा में भी हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है.
• हवाई मार्ग एवं विमानन सेवाएं बढ़ाने के लिए पुष्प कमल दहल की भारत यात्रा के दौरान संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया.
राष्ट्रीय नागरिक विमानन नीति के अनुसार भारत सभी सार्क देशों के साथ ओपन स्काई अनुबंध करना चाहता है. यह ऑफर नई दिल्ली से 5000 किलोमीटर की दूरी तक स्थित देशों के लिए भी प्रस्तावित है.
Latest Stories
भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स- एक पंक्ति में
Current Affairs Quiz 13 अक्टूबर 2025: भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एंबेसडर’ किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation