यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंध बढ़ते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और कोयला का आयात बैन करने का निर्णय किया है. ब्रिटेन ने इस साल के अंत तक चरणबद्ध तरीके से रूस से तेल एवं तेल उत्पादों का आयात खत्म करने की घोषणा की है.
टिकटॉक, नेटफ्लिक्स, सैमसंग और क्रेडिट कार्ड ऑपरेटर उन व्यवसायों की लंबी सूची में शामिल हो गए हैं जो रूस के साथ संबंध तोड़ रहे हैं या देश में उनके संचालन की समीक्षा कर रहे हैं क्योंकि प्रतिष्ठिता एवं वित्तीय से जुड़े जोखिम बढ़ते जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से रूसी तेल आयात में कटौती का निवेदन किया था.
इन कंपनियों ने अपनी सेवाएं रोक दी
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रूस में अब तक एपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, वॉल्वो, मर्सिडीज समेत कई नामी कंपनियों ने अपनी सेवाएं रोक दी हैं. अब सेवाएं बैन करने वाली इस लिस्ट में मैक्डोनाल्ड पेप्सी, कोक और स्टारबक्स जैसे बड़े नाम भी जुड़ गए हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, मैक्डोनल्ड ने रूस में अपने 850 रेस्तरां बंद करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि पेप्सी, कोक और स्टारबक्स ने भी कड़े कदम उठाते हुए वहां से अपनी सभी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है.
क्रमांक | कंपनी |
1. | लेखा और वित्तीय सेवाएं: 1. केपीएमजी 2. पीडब्ल्यूसी 3. भुगतान कार्ड सेवा की दिग्गज कंपनी American Express 4. वीजा 5. मास्टरकार्ड |
2. | मनोरंजन एवं संदेश सेवा कंपनियाँ 1. ग्लोबल स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सर्विस नेटफ्लिक्स 2. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट 3. टिक टॉक |
3. | प्रौद्योगिकी कंपनियां 1. एप्पल 2. माइक्रोसॉफ्ट 3. अल्फाबेट इंक गूगल 4. मेटा (पूर्व में फेसबुक) 5. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स |
4. | Retail कंपनियां 1. नाइके 2. एच एंड एम 3. आइकिया |
5. | खाद्य और पेय पदार्थ 1. पेप्सी 2. कोका-कोला 3. कॉफीहाउस चेन स्टारबक्स 4. मैकडॉनल्ड्स |
6. | वाहन निर्माता 1. जनरल मोटर्स कंपनी 2. फोर्ड मोटर कंपनी 3. वोक्सवैगन एजी 4. टोयोटा मोटर कार्पोरेशन |
पेय पदार्थों की बिक्री बंद
पेप्सिको एवं जनरल इलेक्ट्रिक दोनों ने अपने रूसी कारोबार को आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की. न्यूयॉर्क के परचेज में स्थित पेप्सी ने कहा कि वह रूस में पेय पदार्थों की बिक्री को बंद कर देगी. हमारी कंपनी किसी भी पूंजी निवेश एवं प्रचार गतिविधियों को भी रोकेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले, केएफसी एवं पिज्जा हट की मूल कम्पनी यम ब्रांड्स ने कहा था कि उसने रूस में कंपनी के स्वामित्व वाले 70 केएफसी रेस्तरां को अस्थायी रूप से बंद करने की योजना बनाई है. साथ ही, वह रूस में सभी 50 पिज्जा हट रेस्तरां को बंद करने हेतु एक फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation