अंतरराष्ट्रीय बैंक नोट सोसाइटी (आईबीएनएस) द्वारा 25 अप्रैल 2016 को न्यूज़ीलैण्ड के पांच डॉलर के नोट (एनज़ेडडी) को बैंकनोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में 20 देशों से 40 डिजाईन दर्ज किये गये थे.
दूसरे स्थान पर, स्वीडन का 20 क्रोनर नोट रहा जिस पर बच्चों के लेखक एस्त्रिड लिंडग्रेन को दर्शाया गया है. इसके बाद रूस का 100 रूबल का नोट रहा जिसपर क्रीमियन लैंडमार्क को दर्शाया गया है. इस श्रृंखला में कजाखिस्तान का 20000 टेंगे नोट एवं स्कॉटलैंड का 5 पौंड का पॉलीमर नोट भी शामिल हैं.
एनज़ेडडी पांच डॉलर बिल
• रिज़र्व बैंक ऑफ़ न्यूज़ीलैण्ड ने वर्ष 2015 से ब्राइटर मनी बैंकनोट जारी करने आरंभ किये. आरंभ में इनमें 5 डॉलर एवं 10 डॉलर के नोट आरंभ किये गये.
• पांच डॉलर बिल नोट कैनेडियन बैंक नोट कम्पनी द्वारा ओटावा में प्रिंट किये जाते हैं.
• प्रत्येक संतरी एवं भूरे रंग के पांच डॉलर नोट पर एक पॉलीमर विंडो पर न्यूज़ीलैण्ड का नक्शा तथा विभिन्न सुरक्षा फीचर लगाये गये हैं.
• इसके अग्रभाग पर न्यूज़ीलैण्ड के पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी एवं दक्षिणी आइलैंड के माउंट कुक को दर्शाया गया है. इसमें पीली आंखों वाले तथा रंग बदलने वाले (होईहो) पेंगुइन को भी दिखाया गया है.
• नोट के पिछले भाग में भी इस पेंगुइन को तथा न्यूज़ीलैण्ड के वनसंपदा को दर्शाया गया है.
• यह पांच डॉलर का नोट अमेरिकी बैंकनोट से थोड़ा छोटा है लेकिन 20 यूरो के समान है.
अंतरराष्ट्रीय बैंक नोट सोसाइटी
• इसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गयी.
• इसका संचालन गैर-लाभकारी शैक्षिक संस्था के रूप में किया जाता है.
• इसका उद्देश्य विश्व के विभिन्न बैंक नोटों तथा मुद्राओं के बारे में जानकारी एवं शिक्षा का प्रसार करना है.
• वर्ष 2014 का बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार त्रिनिदाद एंड टोबागो के 50 डॉलर के पॉलीमर नोट को दिया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation