जर्मनी के निको रोसबर्ग ने 27 नवम्बर 2016 को अबु धाबी ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही पहली बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप जीत ली. हालांकि साल की 21वीं तथा अंतिम रेस अबु धाबी ग्रां प्रि फॉर्मूला वन की ट्रॉफी हैमिल्टन ने जीती, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे रोसबर्ग अंकों के आधार पर विश्व विजेता बने.
निको रोसबर्ग के हैमिल्टन से पांच अंक ज्यादा रहे. रेडबुल के डेनियल रिकार्डो अबू धाबी रेस में तीसरे, फेरारी के किमी राइकोनेन तथा सेबेस्टियन वीटल क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. रेडबुल के वस्र्टापेन छठे स्थान पर, फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग और पेरेज क्रमश: सातवें तथा आठवें स्थान पर, मैक्लारेन के अलोंसो नौवें स्थान पर तथा विलियम के फिलिप मासा दसवें स्थान पर रहे.
निको रोसबर्ग के बारे में:
• निको रोसबर्ग का जन्म 27 जून 1985 को जर्मनी में हुआ था.
• वे फॉर्मूला वन रेसिंग के जर्मन ड्राइवर हैं.
• वे मर्सडीज़ टीम के खिलाड़ी हैं.
• वे सितम्बर 2016 में इटैलियन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीता.
• निको रोसबर्ग ने अबुधाबी के यास आइलैंड में आयोजित वर्ष 2015 की अबु धाबी ग्रेंड प्रिक्स जीता.
• उन्होंने मर्सडीज़ की टीम को वर्ष 2010 फ़ॉर्मूला वन में ज्वाइन किया.
• रोसबर्ग वर्ष 1982 से विश्व चैंपियन रहे फिनलैंड के केके रोसबर्ग के बेटे हैं.
• रोसबर्ग ने फार्मूला वन रेस में अपना पदार्पण वर्ष 2006 में बहरीन में विलियम्स के लिए किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation