अमेरिकी राजनीतिक पत्रकारिता कंपनी पोलिटिको द्वारा जारी टॉप-50 सूची में 5 भारतीय-अमेरिकियों के नाम सम्मिलित हैं. इन पांच नामों में से चार नाम महिलाओं के हैं. 22वें नंबर के साथ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली सबसे ऊपर हैं.
ट्रंप प्रशासन में निक्की हेली के बाद पोलिटिको की 2017 की सूची में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा 26वें स्थान पर, अमेरिकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर (32वें), होगन लोवेल्स में साझेदार नील कत्याल को 40वां स्थान और सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय की निदेशक नियोमी राव 42वें स्थान पर हैं.
पोलिटिको की टॉप-50 सूची में व्हाइट हाउस के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बेनन शीर्ष स्थान पर हैं. मैगजीन ने हेली को ‘ट्रंप की विदेश नीति की अच्छी रक्षक’ बताया है. मैगजीन के अनुसार दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर बहुत ही कम समय में वैश्विक मामलों में एक सुरक्षा कवच के रूप में साबित हुई. वह 22वें नंबर पर हैं. व्हाइट हाउस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के अलावा हेली का फोकस मानवाधिकारों पर भी रहता है.
स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा की स्वास्थ्य क्षेत्र में नए प्रयोगों हेतु सराहना की गई है. अर्पणा माथुर को पारिवारिक अवकाश के लिए सूची में 32वां स्थान दिया गया. 40वें स्थान पर नील कत्याल को माना जाता है कि ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के पीछे उन्हीं का दिमाग था. टॉप-50 सूची में 42वें नंबर पर दर्ज नियोमी राव ने ओबामा प्रशासन के कई फैसलों को पलटने में अहम भूमिका निभाई.
पोलिटिको के बारे में-
पोलिटिको अमेरिकी राजनीतिक पत्रकारिता कंपनी है जो अर्लिंग्टन काउंटी, वर्जीनिया में स्थित है, यह कम्पनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीति और नीति को कवर करती है. इसकी स्थापना 23 जनवरी 2007 को की गई.
नाम रैंक प्रोफाइल
निक्की हेली 22 संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत
सीमा वर्मा 26 ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा पद पर कार्यरत
अपर्णा माथुर 32 अमेरिकन इंटरप्राइजेस इंस्टीट्यूट में अर्थशास्त्री
नील कत्याल 40 हॉगन लॉवेल्स में वकील
नियोमी राव 42 वकील
Comments
All Comments (0)
Join the conversation