पूर्वोत्तर क्षेत्र के मिजोरम में इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन मार्च 2018 में किया जाएगा. इजरायली सहयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह पहला कृषि क्षेत्रीय केंद्र होगा.
भारत में इजरायली राजदूत डेनियल कारमन ने यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह को एक मुलाकात के दौरान दी. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच स्टार्टअप, खाद्य प्रसंस्करण, नवाचार और तकनीक पर चर्चा की गयी.
कृषि केंद्र:
इसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपए आयी है और केंद्र विशेष रुप से खट्टे फलों के लिए होगा. इजरायल इस केंद्र के लिये विशेषज्ञता और तकनीक उपलब्ध कराएगा. मिजोरम के स्थित होने के कारण इस केंद्र का लाभ पूरे पूर्वोत्तर केंद्र को मिलेगा. पूरे देश में इस तरह से 22 केंद्र कार्यरत है. ये केंद्र हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब में हैं. इजरायल प्रत्येक राज्य में ऐसा केंद्र स्थापित करना चाहता है. पहला केन्द्र वर्ष 2008 में हरियाणा में स्थापित किया गया था.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
महत्व:
इस केन्द्र से दोनों देशों के बीच बड़े सहयोग का सूत्रपात हो रहा है. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय आवश्यकता अनुसार पूरा सहयोग करेगा. आगे चलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों को इससे बहुत फायदा होगा और अन्य क्षेत्रों के किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है. सिक्किम को भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य घोषित किया गया है और इजराइल इस दिशा में सहयोग कर सकता है.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महानदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation