तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने 5 फरवरी 2017 को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा मंजूर कर लिया. उन्होंने 6 दिसम्बर 2016 को राज्य के मुख्य मंत्री के रूप में तत्कालीन मुख्य मंत्री जे जयललिता के मरणोपरांत शपथ ली थी.
इसके साथ ही, एआईएडीएमके की पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला का राज्य के अगले मुख्य मंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो गया है, जिन्हें अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र खड्गं (एआईएडीएमके) के विधायक दल का नेता चुना गया.
शशिकला तमिलनाडू की तीसरी महिला मुख्य मंत्री होंगी. पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद के लिए शशिकला के नाम की पेशकश की.
ओ पन्नीरसेल्वम के बारे में:
• ओ पन्नीरसेल्वम का जन्म 14 जनवरी 1951 को तमिलनाडु में हुआ था.
• ओ॰ पन्नीरसेल्वम एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.
• वे पूर्व में तमिलनाडू सरकार में वित्त मंत्री थे.
• वे वर्ष 2001 से वर्ष 2002 तक पहली बार तमिलनाडू के मुख्यमंत्री बने.
• ओ पन्नीरसेल्वम ने वर्ष 2014 से वर्ष 2015 तक दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर रहे.
• वे 6 दिसंबर 2016 को तीसरी बार तमिलनाडू के मुख्यमंत्री बने लेकिन, 5 फरवरी 2017 को वे तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation