ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 जुलाई 2018 को ‘ग्रीन महानदी मिशन’ लॉन्च किया.
मुख्यमंत्री ने पश्चिमी ओडिशा स्थित संबलपुर जिले के दौरे के दौरान महानदी के किनारे पौधारोपण करके इस मिशन की शुरुआत की. इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से मानसून के दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आग्रह किया.
ग्रीन महानदी मिशन |
ग्रीन महानदी मिशन वृक्षारोपण अभियान है जिसके तहत महानदी के किनारे लगभग 2 करोड़ पौधारोपण किये जाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. उद्देश्य
|
मिशन के मुख्य बिंदु
• वर्ष भर तक चलने वाले इस अभियान में संबलपुर , बुर्ला, हीराकुद समेत रेंगाली से लेकर देवगांव तक करोड़ों पौधे लगाए जायेंगे.
• महानदी तट में भी पौधरोपण करने समेत इन पौधों की सुरक्षा के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा.
• इसी के तहत अब पौधरोपण के बाद पौधों के चारों तरफ ट्री गार्ड लगाया जाएगा जिसमें बीजू युवा वाहिनी सहयोग करेगी.
• इस मिशन का उद्देश्य महानदी की सुरक्षा व इसे पुनर्जीवित करने और हरा भरा बनाना है.
• इस अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुष समेत युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राज्य की जीवनधारा की सुरक्षा व स्वच्छ बनाने के साथ-साथ शहर को हराभरा बनाने के लिए निरंतर पौधरोपण करने का संकल्प लिया.
महानदी के बारे में जानकारी
• महानदी का उद्गम धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से हुआ है.
• महानदी का प्रवाह दक्षिण से उत्तर की तरफ है. यह प्रवाह प्रणाली के अनुरुप स्थलखंड के ढाल के स्वभाव के अनुसार बहती है इसलिए एक स्वयंभू जलधारा है.
• नदियों की जलक्षमता के हिसाब से यह गोदावरी नदी के बाद दूसरे क्रम पर है. छत्तीसगढ़ में 286 कि॰मी॰ की यात्रा के इस पड़ाव में महानदी सीमांत सीढ़ियों से उतरते समय छोटी-छोटी नदियाँ प्रपात भी बनाती हैं.
• महानदी की अनेक सहायक नदियाँ हैं. शिवनाथ नदी छत्तीसगढ़ की दूसरी सबसे बड़ी नही है जो महानदी में शिवरीनारायण में मिलती है.
• इतिहासकार उल्लेख करते हैं कि पहले इस नदी के जलमार्ग से कलकत्ता तक वस्तुओं का आयात-निर्यात हुआ करता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation