मोबाइल एप्प द्वारा संचालित टैक्सी ओला ने 18 मई 2016 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास संगठन (एनएसकेएफडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
समझौता ज्ञापन की विशेषताएं
• इसका उद्देश्य सफाई कर्मचारी एवं मैला ढोने वालों के लिए उद्यमिता, कौशल विकास, प्रशिक्षण और आत्मरक्षा पाठ्यक्रम का समर्थन करके स्थायी ढांचे का निर्माण करना है.
• ओला-एनएसकेएफडीसी गठजोड़ से भविष्य में ड्राईवर उद्यामियता को बढ़ावा मिलेगा एवं रोज़गार के अधिक अवसर पैदा होंगे.
• ओला इन ड्राइवरों को इन्फ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंसिंग एवं लाभ के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
• सफाई कर्मचारियों के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु महिला कर्मचारियों की पहचान कर उनके लिए जीवनयापन के अवसर पैदा किया जायेंगे.
• एनएसकेएफडीसी द्वारा चयन करने के पश्चात् ओला द्वारा ड्राईवर-पार्टनर माइक्रो-उद्यामियता की भी स्थापना की जाएगी.
• ओला प्रशिक्षित महिला ड्राइवरों को नयी गाड़ी खरीदने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने में भी सहायता करेगा.
पृष्ठभूमि
ओला विभिन्न राज्य सरकारों एवं सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर कार्य संचालन कर रहा है. इससे देश में हज़ारों लोगों को उद्यामियता एवं रोज़गार के अवसर प्रदान किये जाने के सरकार के लक्ष्य की पूर्ति में भी योगदान दिया जा रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation