दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 1000 पर पहुंचने वाली है. ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जो बयान दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, कुल 115 कोविड नमूनों में से 46 प्रतिशत ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है और जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, उनमें भी यह नया वेरिएंट मिल रहा है. उनका कहना है कि बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं और इससे पता चलता है कि यह अब समुदाय में फैल रहा है.
People with no travel history found infected with Omicron, it means it's gradually spreading in community: Delhi Minister Satyendar Jain
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2021
कोविड मामलों में वृद्धि
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने के कारण कोविड मामलों में वृद्धि हुई है. मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण मामले बढ़े हैं. पहले की लहर के दौरान भी उड़ानें आने के साथ ही मामले बढ़े थे.
देशभर में ओमिक्रॉन के मामले
बता दें कि देशभर में इस समय ओमिक्रॉन के 961 मामले हैं, जिसमें से दिल्ली में सबसे अधिक 263 केस हैं. जबकि महाराष्ट्र 252 केस के साथ दूसरे स्थान पर, तो गुजरात (97) के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 57 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं या फिर बाहर चले गए हैं.
दिल्ली में येलो अलर्ट
वहीं, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (GRAP) लागू कर दिया गया है. वहीं, ग्रेप के फेज-1 के तहत येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी होने के साथ राजधानी में कुछ पाबंदिया भी लगा दी गई हैं.
46 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के
सत्येंद्र जैन ने कहा कि 29 दिसंबर 2021 को 923 पॉजिटिव मामले आए थे, 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के हैं. 200 मरीज अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं. अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है. दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है. आगे की पाबंदियों पर डीडीएम (DDMA) की बैठक में फैसला होगा.
मेट्रो और बस स्टॉप पर लगी भीड़ को लेकर बयान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मेट्रो और बस स्टॉप पर लगी भीड़ को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेट्रो और बसों में लग रही लंबी लाइनें सरकार की नजर में हैं. नियम लागू होने का पहला दिन था इस कारण से काफी लोग नियमों से भी वाकिफ नहीं थे, इसलिए शायद ये तस्वीर दिखीं. आगे अतिरिक्त बसों को चलाने पर सरकार ध्यान देगी.
ओमिक्रोन वैरिएंट: एक नजर में
डेल्टा वैरिएंट के मुक़ाबले ओमिक्रोन वैरिएंट ज्यादा हल्का और कम घातक है. विदेशों से दिल्ली आने वाले लोग इस वैरिएंट से सबसे ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं. फिलहाल किसी भी मरीज को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है और ज्यादातर मरीजों में मामूली लक्षण ही मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार कोरोना को लेकर हर स्तर पर तैयार है. उन्होंने बताया कि हमने टीकाकरण की क्षमता बढ़ा दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation