पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का 14 अप्रैल 2018 को सफल परीक्षण किया. बाबर मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है. मिसाइल परीक्षण के मौके पर सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक और दूसरे अधिकारी मौजूद थे.
बाबर क्रूज मिसाइल से संबंधित मुख्य तथ्य:
• बाबर वीपन सिस्टम-1 (बी) में उन्नत एयरोडायनेमिक्स और विमानन उपकरण लगे हुए हैं.
• इससे यह जमीन और समुद्र स्थित अपने लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद सकती है.
• बाबर मिसाइल को पारंपरिक या परमाणु बम हथियार से लैस किया जा सकता है.
• यह मिसाइल दुश्मन के हवाई सुरक्षा साधनों के भीतर प्रवेश करने और रडार से बचने के लिए बनायीं गयी है.
• इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है.
• बाबर वीपन सिस्टम-1 (बी) नीची उड़ान भरने वाली मिसाइल है. इसके अलावा अन्य विशेषताओं से लैस है. साथ ही यह विभिन्न प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है.
• इससे जीपीएस नेविगेशन नहीं होने पर भी विभिन्न तरह के लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है.
• पाकिस्तान के रणनीतिक प्रतिरोध के लिए यह एक अहम मिसाइल हैं.
• इसके इस गुणवत्ता के वजह से यह पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण बल है.
इसस पहले जनवरी 2018 में पाकिस्तान ने बाबर-3 मिसाइल के सफल परीक्षण के दावा किया था. बाबर मिसाइल वर्ष 2005 में लॉन्च की गई थी इसके बाद इसे कई बार अपग्रेड किया गया. इसमें कई सारे सेटेलाइफ फीचर भी हैं.
पाकिस्तानी सशस्त्र बल की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के मुताबिक, ‘इस मिसाइल ने तय दूरी पर सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में कामयाबी हासिल की. इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक है.
इतना ही नहीं सभी मानकों पर क्रूज मिसाइल ‘बाबर’ खरा उतरा. अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सबमरीन लॉन्च क्रूज मिसाइल कई तरह के पेलोड्स में सक्षम है. ये मिसाइल इतना ही नहीं एडवांस्ड गाइडेंस और नेविगेशन फीचर से भी लैस है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation