चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से मात देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. लंदन के ओवल ग्राउंड में 18 जून 2017 को आयोजित किये गये फाइनल मुकाबले में भारत की टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गयी.
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को अधिक स्कोर करने से रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन पाकिस्तान ने 50 ओवर में 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आरंभिक बल्लेबाजी क्रम मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी के सामने घुटने टेकता नज़र आया. यह पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी हार है. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी का सामना करने की कोशिश की लेकिन कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका.
पूरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में महज 158 रन पर ढेर हो गई. भारतीय बल्लेबाज कोई साझेदारी नहीं कर सके. आरंभिक और मध्य क्रम के बल्लेबाजी के ढहने के बाद सातवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई. पांड्या ने 43 गेंद पर शानदार 76 रन की पारी खेली लेकिन वे जड़ेजा के साथ गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए.
मुख्य बिंदु
• पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी फखर जमान ने अपने करियर का पहला शतक बनाया. फखर जमान ने 106 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाये.
• भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में से 2 मेडन डालते हुए 44 रन दिए तथा 1 विकेट लिया.
• हार्दिक पांड्या ने 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
• हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदों पर 76 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation